Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एडवांस टैक्‍स जमा करने के मामले में दंबग निकले सलमान खान, दिया 20 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स

एडवांस टैक्‍स जमा करने के मामले में दंबग निकले सलमान खान, दिया 20 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स

सलमान खान से इस बार सबसे ज्यादा टैक्स जमा किया है। आयकर विभाग के अनुसार, 2015 में एडवांस टैक्स देने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं में सलमान खान का नाम सबसे आगे है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: January 29, 2016 15:00 IST
एडवांस टैक्‍स जमा करने के मामले में दंबग निकले सलमान खान, दिया 20 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स- India TV Paisa
एडवांस टैक्‍स जमा करने के मामले में दंबग निकले सलमान खान, दिया 20 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स

मुंबई। इनकम टैक्स भरने में सलमान खान दंबग बनकर उभरे हैं। सलमान खान से इस बार सबसे ज्यादा टैक्स जमा किया है। आयकर विभाग के अनुसार, 2015 में एडवांस टैक्स देने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं में सलमान खान का नाम सबसे आगे है। सलमान खान ने वित्त वर्ष 2014-15 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है।

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का बिजनेस किया था। बजरंगी भाईजान 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा सलमान की प्रेम रतनधन पायो ने भी 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 2015 में कमाई के मामले में सलमान ने अक्षय कुमार को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सभी सितारों को पीछे छोड़ दिया है। सबसे ज्‍यादा टैक्‍स देने की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम है। उन्‍होंने 2015 में 16 करोड़ रुपए का टैक्‍स दिया है। अक्षय कुमार ने 2013 में 18 करोड़ ओर 2012 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स दिया था, जो बॉलीवुड के सभी सितारों से ज्यादा था।

यह भी पढ़ें

E-Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हुआ आसान, सीबीडीटी ने तैयार किया नया सॉफ्टवेयर

खबरों के अनुसार, इनकम टैक्स देने के मामले में सलमान और अक्षय के बाद रणबीर कपूर, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम आता है, जो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले अभिनेता हैं। इस साल रणबीर कपूर की फिल्म तमाश और बॉम्बे वेलवेट कुछ खास नहीं कर पाईं इसके बावजूद भी रणबीर ने 15 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है। वहीं अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म दिलवाले की सफलता के बावजूद 14 करोड़ रुपए का ही टैक्स दिया है। महानायक अमिताभ बच्चने ने 8.75 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement