Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रवर्तन निदेशालय ने UBHL में विजय माल्‍या के शेयरों को बेचा, पहली बिक्री से 1008 करोड़ रुपए जुटाये

प्रवर्तन निदेशालय ने UBHL में विजय माल्‍या के शेयरों को बेचा, पहली बिक्री से 1008 करोड़ रुपए जुटाये

इसके साथ ही ईडी ने कहा कि ऋण वसूली अधिकरण के रिकवरी अधिकारी ने इस माह के शुरुआत में यूबीएचएल के 74,04,932 शेयरों को बेचने की एक सूचना प्रकाशित की थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 27, 2019 16:08 IST
Vijay Mallya- India TV Paisa
Photo:VIJAY MALLYA

Vijay Mallya

नई दिल्‍ली। यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्‍स लिमिटेड (यूबीएचएल) में भगोड़े विजय माल्‍या के शेयरों की बिक्री कर ऋण वसूली अधिकरण ने 1008 करोड़ रुपए प्राप्‍त किए हैं। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत जब्‍त किए गए शेयर यस बैंक के पास रखे थे और कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल ही में बैंक को इन शेयरों को ऋण वसूली अधिकरण को सौंपने का आदेश दिया था।

इसके साथ ही ईडी ने कहा कि ऋण वसूली अधिकरण के रिकवरी अधिकारी ने इस माह के शुरुआत में यूबीएचएल के 74,04,932 शेयरों को बेचने की एक सूचना प्रकाशित की थी। ईडी द्वारा प्रस्‍तुत जांच रिपोर्ट और किंगफ‍िशर एयरलाइंस और विजय माल्‍या का एसबीआई कंसोर्टियम पर एक बड़ी रकम के बकाये को देखते हुए विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 26 मार्च को इन शेयरों की बिक्री को अनुमति दी थी।

ईडी ने आगे बताया कि रिकवरी अधिकारी द्वारा इन शेयरों की बिक्री बुधवार को की गई और इनकी बिक्री से कुल 1,008 करोड़ रुपए की राशि प्राप्‍त की गई। एजेंसी ने कहा कि यूबीएल के ये शेयर यूबीएचएल के कब्‍जे में थे और इन्‍हें किंगफ‍िशर एयरलाइंस द्वारा लिए गए कर्ज के बदले में सिक्‍यूरिटी के रूप में बैंक के पास रखा गया था।  

वर्तमान में विजय माल्‍या लंदन में हैं और उन्‍हें भारत वापस लाने के लिए प्रत्‍यर्पण का मामला चल रहा है। ईडी और सीबीआई दोनों माल्‍या के खिलाफ 9,000 करोड़ रुपए के बैंक लोन डिफॉल्‍ट मामले में आपराधिक मामले की जांच कर रही हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement