Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सहारा की पांच संपत्तियां होंगी चार जुलाई को नीलाम, 722 करोड़ रुपए से शुरू होगी बोली

सहारा की पांच संपत्तियां होंगी चार जुलाई को नीलाम, 722 करोड़ रुपए से शुरू होगी बोली

एचडीएफसी रियल्‍टी सहारा समूह की पांच संपत्तियों की ई-नीलामी चार जुलाई को करेगी। इन संपत्तियों के लिए आरक्षित आधार मूल्य 722 करोड़ रुपए रखा गया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 02, 2016 16:23 IST
सहारा की पांच संपत्तियां होंगी चार जुलाई को नीलाम, 722 करोड़ रुपए से शुरू होगी बोली- India TV Paisa
सहारा की पांच संपत्तियां होंगी चार जुलाई को नीलाम, 722 करोड़ रुपए से शुरू होगी बोली

नई दिल्‍ली। एचडीएफसी रियल्‍टी सहारा समूह की पांच संपत्तियों की ई-नीलामी चार जुलाई को करेगी। इन संपत्तियों के लिए आरक्षित आधार मूल्य 722 करोड़ रुपए रखा गया है। सेबी ने कंपनी को सहारा की संपत्ति बेचने का काम सौंपा है। एचडीएफसी रियल्‍टी को 31 भूखंड 2,400 करोड़ रुपए में, जबकि एसबीआई कैप को 30 भूखंड करीब 4,100 करोड़ रुपए के अनुमानित बाजार मूल्य पर बेचने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एचडीएफसी रियल्‍टी तथा एसबीआई कैप को सहारा की संपत्ति बेचने का जिम्मा सौंपा है। इन संपत्तियों के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज समूह ने सुप्रीम कोर्ट के पास जमा कराए हैं।

एक सार्वजनिक नोटिस में एचडीएफसी रियल्‍टी ने कहा कि वह चार जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक पांच भूखंडों की नीलामी करेगी। इन संपत्तियों से करीब 722 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। ये संपत्तियां आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। इसमें कृषि एवं गैर-कृषि भूखंड शामिल हैं। नीलामी में रुचि रखने वाले बोलीदाता 10 जून को भूखंड का निरीक्षण कर सकते हैं। न्यायालय के आदेश के अनुसार इन संपत्तियों को सर्किल दर के 90 फीसदी से कम भाव पर नहीं बेचा जा सकता है। दो साल जेल में रहने के बाद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय इस समय पैरोल पर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement