Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रोहित गुप्‍ता बने ASCI के नए चेयरमैन, सुभाष कामथ को चुना गया उपाध्‍यक्ष

रोहित गुप्‍ता बने ASCI के नए चेयरमैन, सुभाष कामथ को चुना गया उपाध्‍यक्ष

मीडिया ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि सिन्हा को एक बार फिर मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 19, 2019 17:59 IST
Rohit Gupta, elected the New Chairman of ASCI- India TV Paisa
Photo:ROHIT GUPTA, ELECTED THE

Rohit Gupta, elected the New Chairman of ASCI

नई दिल्‍लीएडवर्टाइज़िंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) की 33वीं वार्षिक आम बैठक में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता को सर्वसम्मति से एएससीआई के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स का अध्यक्ष चुना गया। रोहित गुप्ता के पास उपभोक्ता, मीडिया और मनोरंजन के उद्योगों में प्रमुख नेतृत्व पदों पर 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

बीबीएच कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सहयोगी सुभाष कामथ को उपाध्यक्ष चुना गया और मीडिया ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि सिन्हा को एक बार फिर मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों के रूप में गिरीश अग्रवाल (निदेशक, दैनिक भास्कर समूह), विकास अग्निहोत्री (निदेशक बिक्री, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), प्रसून बासु (अध्यक्ष-दक्षिण एशिया, नीलसन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड), हरीश भट्ट (निदेशक, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज़ लिमिटेड), मधुसूदन गोपालन (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड), संदीप कोहली (कार्यकारी निदेशक और उपाध्यक्ष, पर्सनल केयर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड), एस.के. पालेकर (अनुबंधक प्रोफेसर एवं सलाहकार, एक्सिक्यूटिव एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी), एन.एस. राजन (प्रबंध निदेशक, केचम सम्पर्क प्राइवेट लिमिटेड), अबंति शंकरनारायणन (पूर्व उपाध्यक्ष, सीआईएबीसी), डी शिवकुमार (समूह कार्यकारी अध्यक्ष, आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड), उमेश श्रीखंडे (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टैपरुट इंडिया कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड), के.वी. श्रीधर (संस्थापक और मुख्य क्रिएटिव ऑफिसर (निदेशक), हाइपर कलेक्टिव क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड), शिवकुमार सुंदरम (अध्यक्ष आय, बेनेट कोलमन एंड कंपनी लिमिटेड) को शामिल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement