Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रासंपोर्टर्स ने दी 9 अक्‍टूबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, महंगे डीजल और भ्रष्‍टाचार को बनाया मुद्दा

ट्रासंपोर्टर्स ने दी 9 अक्‍टूबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, महंगे डीजल और भ्रष्‍टाचार को बनाया मुद्दा

जीएसटी, डीजल की बढ़ी कीमतों और सड़क पर भ्रष्टाचार को लेकर ट्रासंपोर्टर्स ने 9 अक्‍टूबर से दो दिन की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: October 05, 2017 13:55 IST
ट्रासंपोर्टर्स ने दी 9 अक्‍टूबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, महंगे डीजल और भ्रष्‍टाचार को बनाया मुद्दा- India TV Paisa
ट्रासंपोर्टर्स ने दी 9 अक्‍टूबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, महंगे डीजल और भ्रष्‍टाचार को बनाया मुद्दा

नई दिल्ली। जीएसटी, डीजल की बढ़ी कीमतों और सड़क पर भ्रष्टाचार को लेकर ट्रासंपोर्टर्स ने 9 अक्‍टूबर से दो दिन की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अध्यक्ष एस के मित्‍तल ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों ने सरकारी अधिकारियों के उदासीन रुख, जीएसटी, डीजल कीमतों और भ्रष्टाचार को देखते हुये 9 और 10 अक्तूबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है।

ट्रांसपोर्टरों के सर्वोच्च निकाय (एआईएमटीसी) ने करीब 93 लाख ट्रक परिचालकों और लगभग 50 लाख बस और पर्यटक परिचालकों का प्रतिनिधित्व करने का दावा किया है। वहीं, ट्रांसपोटरों की दूसरे संगठन अखिल भारतीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने एआईएमटीसी का समर्थन करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : 5 प्रतिशत और घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री ने राज्‍यों से वैट में कटौती करने को कहा

ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि जीएसटी की अलग-अलग नीतियों के कारण उलझन के साथ-साथ बाधाएं भी हैं। ईंधन की कीमतों में दैनिक बदलाव और डीजल की कीमतों में आए उछाल का ट्रांसपोर्टर विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों के हिसाब से ही डीजल की कीमतों में भारी कमी आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर कार और होमलोन सस्ता होने की उम्मीद घटी, RBI ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की

इसके अलावा ट्रांसपोर्टरों ने मांग की है कि डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए ताकि इसके दाम एकसमान रहें। इसके अलावा, उन लोगों का कहना है कि डीजल कीमतों में दैनिक बदलाव की जगह प्रत्‍येक तिमाही बदलाव किया जाना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement