Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good News: जारी रहेगी Jio की फ्री कॉल सर्विस, सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को दी क्लीन चिट

Good News: जारी रहेगी Jio की फ्री कॉल सर्विस, सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को दी क्लीन चिट

केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी Reliance Jio को क्लिन चिट देते हुए कहा है कि Jio ने मुफ्त में सर्विस देकर कोई नियम नहीं तोड़ा है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: November 17, 2016 9:51 IST
Good News: जारी रहेगी Jio की फ्री कॉल सर्विस, सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को दी क्लीन चिट- India TV Paisa
Good News: जारी रहेगी Jio की फ्री कॉल सर्विस, सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी  Reliance Jio को क्लिन चिट देते हुए कहा है कि Jio ने मुफ्त में सर्विस उपलब्ध कराकर किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इस फैसले के बाद अब Reliance Jio के ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और फास्ट 4G  फ्री इन्टरनेट की सर्विस मिलती रहेगी। आपको बता दें कि कई दूरसंचार कंपनियों ने शिकायत की थी कि जियो ने कम से कम इंटरकनेक्ट की रेट 14 पैसे प्रति मिनट से भी कम में सर्विस उपलब्ध करवाकर टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें : Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा

संसद में टेलीकॉम मिनिस्ट का जवाब

बुधवार को पार्लियामेंट में टेलीकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने कहा, जब स्पेक्ट्रम आवंटन में ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं कि ग्राहकों को किस दर पर सर्विस उपलब्ध करवाई जाए तो स्पेक्ट्रम आवंटन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का सवाल ही पैदा नहीं होता।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

एयरटेल, वोडोफोन, आइडिया और टेलिनॉर ने की थी शिकायत

  • पिछले महीने की शुरुआत में भारती एयरटेल, वोडोफोन इंडिया, आइडिया और टेलिनॉर ने ट्राई से शिकायत की थी।
  • शिकायत में कहा था कि रिलायंस जिओ की मुफ्त वॉयस और डाटा पैक मार्केट रेट से भी नीचे है, यह टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर 2004 का उल्लंघन है। हालांकि, ट्राई ने कहा था कि रिलायंस ने मुफ्त में सेवाएं देकर किसी रूल का उल्लंघन नहीं किया।

यह भी पढ़ें : #SelfiePhone : भारत में लॉन्‍च हुआ 20 MP Selfie कैमरे और मूनलाइट फ्लैश से लैस Vivo V5 स्‍मार्टफोन

Jio ने भी टेलीकॉम कंपनियों पर लगाए थे आरोप

  • सितंबर महीने में रिलायंस जियो ने एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सेल्यूलर जैसी कंपनियों के खिलाफ इंटरकनेक्शन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर शिकायत की थी।
  • रिलायंस जियो की शिकायत के मुताबिक एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया आदि मौजूदा कंपनियां इंटरकनेक्शन के मामले में उसका सहयोग नहीं कर रहीं।

आइडिया और एयरटेल ने बाद में की थी मदद

  •  इसके बाद आइडिया और एयरटेल टेलीकॉम ने रिलायंस जियो को और अधिक इंटरकनेक्शन प्वाइंट उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

दिसंबर तक फ्री है Jio की सर्विस

  • बता दें, रिलायंस जियो ने मुफ्त कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट की सुविधा अपने ग्राहकों को दी थी।
  • इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने रिलायंस की जियो सिम को खरीदा। यह सर्विस दिसंबर 2016 तक बिल्कुल मुफ्त है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement