Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio ने शुरू किया एक्सपीरियंस सेंटर, अब ऐसे आसानी से जान पाएंगे सर्विस और प्रोडक्ट की सभी जानकारी

Reliance Jio ने शुरू किया एक्सपीरियंस सेंटर, अब ऐसे आसानी से जान पाएंगे सर्विस और प्रोडक्ट की सभी जानकारी

Reliance ने अपने ग्राहकों के लिए जियो एक्सपीरियंस सेंटर की नई सर्विस शुरू की है। इस सेंटर के जरिए कंपनी अपनी सभी सर्विस और प्रोडक्ट बारे में जानकारी देगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: October 09, 2016 12:19 IST
Reliance Jio ने शुरू किया एक्सपीरियंस सेंटर, आसानी से जान पाएंगे सर्विस और प्रोडक्ट की जानकारी- India TV Paisa
Reliance Jio ने शुरू किया एक्सपीरियंस सेंटर, आसानी से जान पाएंगे सर्विस और प्रोडक्ट की जानकारी

नई दिल्ली। अगर आप Reliance Jio की सर्विस और प्रोडक्ट के बारें में ज्यादा नहीं जानते है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह अब बेहद आसान हो गया है। Reliance ने अपने ग्राहकों के लिए जियो एक्सपीरियंस सेंटर की नई सर्विस शुरू की है। कंपनी इस एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए अपने ग्राहकों को अपनी सभी सर्विस और प्रोडक्ट बारे में बेहतर जानकारी देना चाहती है। कंपनी के प्रोडेक्ट और सर्विस के बारे में रिलायंस जियो एक्सपीरियंस सेंटर में जा कर आप इनका अनुभव ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि रिलायंस जियो महज एक सिम नहीं है बल्कि एक इको सिस्टम है जो आपको डिजिटल और स्मार्ट बनाएगा।

तस्वीरों के जरिए जानिए Jio सिम पाने का तरीका…

Activate Jio SIM

1 (92)IndiaTV Paisa

2 (85)IndiaTV Paisa

3 (84)IndiaTV Paisa

4 (83)IndiaTV Paisa

5 (79)IndiaTV Paisa

6 (42)IndiaTV Paisa

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो सिम पाना हुआ बेहद आसान, इस नंबर पर फोन करते ही मिल जाएगी सारी जानकारी

सिम एक्टिवेशन होता है फटाफट

  • रिलायंस जियो हाल ही में सरकार की नई गाइडलाइन e-KYC के तहत सिम मुहैया करा रही है।
  • जिसकी मदद से कुछ ही देर में सिम एक्टिवेट हो जाएगी।
  • इसके लिए कस्टमर को आधार कार्ड रिलायंस जियो डिजिटल स्टोर पर लेकर जाना होगा और वहां से आप बिना किसी परेशानी के सिम खरीद सकते हैं।
  • कस्टमर्स को इन दिनों वहीं से सिम मिल रही है जहां के पते पर उनका आधार कार्ड बना हुआ है।
  • इसके अलावा सिम गूगल प्ले स्टोर में जाकर MyJio एप डाउनलोड करें, एप में जाकर Get Jio SIM के बैनर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एग्री एंड गेट जियो ऑफर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी लोकेशन सलेक्ट करें इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर ऑफर कोड नजर आएगा।
  • इस ऑफर कोड को लिख लें. इसके बाद जिन-जिन डाक्यूमेंट की जरुरत होगी वह देख लें और नजदीकी रिलायंस स्टोर पर जाएं।

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो का आरोप, नेटवर्क का रास्ता देने का मुद्दा सुलझाने के लिए वास्तविक मंशा नहीं दिखा रहे हैं पुराने ऑपरेटर

डेटा ट्रांसफर करना है बेहद आसान

  • जब भी आप फोन बदलते हैं एक सबसे बड़ी परेशानी होती है एक फोन के डेटा को दूसरे फोन में ट्रांसफर करना।
  • इस प्रक्रिया में आपका बहुत सा डेटा लॉस भी हो जाता है।
  • रिलायंस के SwitchToJio एप ने इसे बेहद आसान और सेक्योर बना दिया है।
  • इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेल फॉलो करना होगा।
  • प्ले स्टोर में जाकर दोनो ही स्मार्टफोन में SwitchToJio एप डॉउनलोड करें
  • इस एप को खोलते ही मोबाइल हॉटस्पॉट कनेक्शन ऑन हो जाएगा जिसकी मदद से दोनो डिवाइस जुड़ेंगे
  • अपने पुराने फोन में send और recive ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसकी मदद से पिक्चर, वीडियो, कॉल लॉग, इवेंट, रिमाइंडर, मैसेज, म्यूजिक सब ट्रांसफर किए जा सकते हैं

जियो वाई-फाई का खास मजा

  • जहां कहीं भी फ्री वाई फाई जोन होगा वहां जियो के कस्टमर्स को खासा फायदा मिलेगा।
  • जियो कस्टमर्स को आईडी और पासवर्ड की जरुरत नहीं होगी।
  • वाई-फाई नेटवर्क में आके ही उनका डिवाइस ऑटो कनेक्ट हो जाएगा।
  • अगर आपके पास जियो सिम नहीं है तो आप वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करके वाई फाई का मजा ले सकते हैं।

HD वीडियो कॉल

  • कस्टमर कॉल के दौरान ही वॉयस कॉल को वीडियो कॉल में स्विच कर सकता है।
  • बिना किसी एंबियंट साउंड की अड़चन के कॉन्फ्रेंस कॉल का मजा ले सकते हैं।

VoLTE कॉल

  • जियो की सिम VoLTE फीचर के साथ आती है. जियो सिम कस्टमर को बेहद शानदार और क्रिस्टल क्लियर वॉयस कॉल क्वालिटी देगा।
  • जियो की सिम फोन में इंसर्ट करें Jio4GVoice एप डाउनलोड करें और बेहतरीन कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।

जियो मैग और न्यूजपेपर

  • जियो मैग और न्यूजपेपर सर्विस में आपको 10 भाषाओं में 200 से ज्यादा मैगजीन मिलेंगी।
  • इन मैगजून को आप ऑफलाइन मोड में भी पड़ सकते हैं और इसके खास पेज को बुकमार्क भी कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं 10 भाषाओं में आप 40 से ज्यादा न्यूजपेपर पढ़ सकते हैं।

जियो टीवी और सिनेमा

  • जियो आपके मोबाइल को पर्सनल टीवी में बदल देगा। कस्टमर्स 15 भाषाओं में 300 से ज्यादा टीवी शो देख सकते हैं साथ ही 50 से ज्यादा शो आपको एचडी क्वालिटी में मिलेंगे।
  • इसके साथ ही आपको 6000 से ज्यादा हिंदी , अंग्रेजी और क्षेत्रिय भाषा में फिल्में मिलेंगी।
  • इन फिल्मों के आप एड फ्री देख सकेंगे।

जियो क्लाउड

  • जियो सिम यूजर्स को 5 जीबी की क्लाउड स्टोरेज दी जाएगी जिसे यूजर 1 टीबी तक बढाया जा सकेगा।
  • इसकी मदद से आप अपने जरुरी डाक्यूमेंट और फाइल क्लाउड पर सेव कर सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement