Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio ने एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया JioMoney Wallet

Jio ने एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया JioMoney Wallet

Jio launches many apps for smartphones. It was make easy to handle utilityy bills

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: May 12, 2016 14:27 IST
Reliance ने लॉन्‍च किया Jio Money Wallet, यूटिलिटी बिल के साथ 50000 दुकानों पर मिलेगी पेमेंट की सुविधा- India TV Paisa
Reliance ने लॉन्‍च किया Jio Money Wallet, यूटिलिटी बिल के साथ 50000 दुकानों पर मिलेगी पेमेंट की सुविधा

नई दिल्ली: रिलायंस की टेलिकॉम सर्विस रिलायंस जियो ने जियोमनी (Jio) वॉलेट एप लॉन्च कर दी है। इस एप की मदद से एक साथ बिजली, पानी, मोबाइल फोन के बिल्स जमा कर सकते हैं। साथ ही बिजली और गैस के बिल भी जमा कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों को पैसे भेज और मंगवा भी सकते हैं। आप को बता दें कि बिग टीवी, डिश टीवी, एयरटेल डीटीएच, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डीटीएच और सन डायरेट के बिलों का भी भुगतान कर सके हैं।

एप्स के इस्तेमाल से मोबाइल सब्सक्रिप्शन सेवाओं का रिचार्ज किया जा सकता है। यह एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल,यूनिनॉर, टाटा डोकोमो, एमटीएनएल और अन्य सभी ऑपरेटर्स को सपोर्ट करता है। वहीं इससे ग्रूपॉन, बुकमाइशो और क्लार्क जैसे ऑनलाइन स्टोर्स पर भी पेमेंट की जा सकती है। इसका यूजर बेस बेसिक और पुराना है। एप्लिकेशन का मुख्य उदेश्य पेमेंट को सुरक्षित बनाना है।

कंपनी के अधिकारी ने बताया है कि कंपनी ने इस सेवा के लिए 50,000 मर्चेंट्स के साथ टाइ अप किया है। कस्टमर्स जियोमनी डिजिटल वॉलेट जियो मनी कार्ड या फिर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से तुरंत भुगतान कर सकते हैं। यह ग्राहक को डिजिटल बैंक एकाउंट खोलने और अपने पुराने एकाउंट को लिंक करने का भी विकल्प देता है। पिछले साल अक्टूबर में जियो ने छोटे और बड़े मर्चेंट्स के लिए इसकी टेस्टिंग की थी।

तस्वीरों में देखिए  जियो 4G सर्विस को सपोर्ट करेंगे ये फोन

smartphones supporting reliance 4g

Untitled-6 (5)IndiaTV Paisa

Untitled-10 (2)IndiaTV Paisa

Untitled-7 (2)IndiaTV Paisa

motorola-moto-g-3rd-gen-1IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-on5-goes-offIndiaTV Paisa

कैसे करें इसका इस्तेमाल-

ग्राहक अपने फोन से सेल्स काउंटर पर बार कोड को स्कैन करके जियोमनी से पेमेंट कर सकता है। इसके जरिए इन्हें लोकल मर्चेंट से कैशबैक, डील्स और कूपन्स भी मिल सकते है।

जियोमनी को किससे मिलेगी टक्कर

जियोमनी का कॉम्पिटिशन पेटीएम से है। पेटीएम डिजियल पेमेंट सेगमेंट में टॉप पर है। पिछले वर्ष से पेटीएम भी अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है ताकि ऑफलाइन मर्चेंट्स तक पहुंच बनाई जा सके। जियोमनी वॉलेट एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Micromax ने 13,999 रुपए में लॉन्‍च किया कैनवास 6 स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- कैब बुक करने के लिए नहीं होगी अब इंटरनेट या GPS की जरूरत, ixigo ने लॉन्‍च किया 1-टैप बुकिंग फीचर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement