Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Valentine's Day Gift: रिलायंस जियो के दो स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, कीमत 6399 और 7099 रुपए

Valentine's Day Gift: रिलायंस जियो के दो स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, कीमत 6399 और 7099 रुपए

वेलेंटाइंस-डे के मौके पर रिलायंस रिटेल, रिलायंस जियो के दो स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू करने जा रही है। इनकी कीमत 6399 रुपए और 7099 रुपए होगी।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: February 14, 2016 11:08 IST
Valentine’s Day Gift: रिलायंस जियो के दो स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, कीमत 6399 और 7099 रुपए- India TV Paisa
Valentine’s Day Gift: रिलायंस जियो के दो स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, कीमत 6399 और 7099 रुपए

नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलायंस ने अपने एलवाईएफ सीरीज के स्मार्टफोन्स के दो स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने लाइफ फ्लैम1 और विंड6 के स्पेशल एडिशन लेकर आई है, जो विशेषतौर पर युवाओं पसंद को देखते हुए बनाया गया है। इन दोनों फोन की बिक्री आज से  रिलायंस डिजिटल पर शुरू हो गई है। कंपनी के मुताबिक वेलेंटाइन-डे के दिन दोनों स्मार्टफोन को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि और नागपुर में लांच किया जाएगा।

कंपनी ने कहा ‘लव यू फॉरएवर’

इन दोनों स्मार्टफोन के पीछे ‘लव यू फॉरएवर’ संदेश भी छपा होगा। फ्लेम-1 की कीमत 6399 रुपए तथा विंड-6 की 7099 रुपए होगी। इन दोनों फोन्स में 5 मेगा पिक्सल और 5 मेगा पिक्सल ही पिक्सल्स का रियर कैमरा होगा। ये स्मार्ट फोन्स कंटीन्यूअस ऑटो फोकस, ब्यूटी मोड्स, क्रियेटिव फिल्टर्स, पैनोरमा शॉट, रेड आई डिटेक्शन, स्माइल-गेजर-ब्लक डिटेक्शन, सी-मॉस सेंसर एवं 6-एक्स डिजिटल जूम जैसे फीचर्स ले लैस होंगे

देखिए रिलायंस LYF की कंप्‍लीट रेंज और स्‍पेसिफिकेशंस

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

ये हैं एलवाईएफ फ्लेम 1 की स्‍पेसिफिकेशंस

एलवाईएफ फ़्लेम 1 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफ़डब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फ़्लेम 1 एक डुअल-सिम फोन है। हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए शामदार 4G स्मार्टफोन

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

फोन खरीदने पर मिलेगा कूपन

रिलायंस इसके अलावा चुनिंदा कूपन भी दे रही है जो जियो मनी ऐप पर डिजिटली भेजा जाएगा और अगले छह महीने तक मान्य होगा। इसे मेनलैंड चाइना, हार्डरॉक कैफे, कैलिफोर्निया पिज्जा किचेन, कैफे कॉफी डे, उबर, यात्रा, मंत्रा, स्नैपडील, फर्न्स एंड पीटल्स एवं लुक तंत्रा जैसे विविध स्टोरों पर भुनाया जा सकेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement