Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्‍वेच्‍छा से लिया निर्णय

अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्‍वेच्‍छा से लिया निर्णय

रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी इस वित्‍त वर्ष में कोई वेतन या कमीशन नहीं लेंगे क्योंकि कंपनी भारी कर्ज और निम्न क्रेडिट रेटिंग से जूझ रही है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: June 14, 2017 18:30 IST
अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्‍वेच्‍छा से लिया निर्णय- India TV Paisa
अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्‍वेच्‍छा से लिया निर्णय

नई दिल्ली रिलायंस कम्यूनिकेशंस (RCOM) के चेयरमैन अनिल अंबानी चालू वित्‍त वर्ष में कोई वेतन या कमीशन नहीं लेंगे, क्योंकि कंपनी भारी कर्ज और निम्न क्रेडिट रेटिंग से जूझ रही है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने भी इस साल के अंत तक अपने निजी वेतन को 21 दिन तक टालने का फैसला किया है।

RCOM द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि,

रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने स्वेच्छा से इस वर्तमान वित्‍त वर्ष में RCOM से अपनी तनख्वाह या कमीशन नहीं लेने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : मोटे कमीशन पर अभी भी बदले जा रहे हैं पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट, 30 जून तक NRI के लिए खुली है विंडो

कंपनी ने कुछ कर्जदाताओं को भुगतान नहीं किया है और उसे ऋण की रणनीतिक पुनर्गठन योजना के लिए दिसंबर तक का वक्त मिला है। RCOM को सात महीने में 45,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाना है। अंबानी ने कहा है कि दिसंबर से पहले ही सितंबर तक दो सौदों से कर्ज का बोझा घटकर 20,000 करोड़ रुपए रह जाएगा।

RCOM ने कहा है कि एयरसेल और ब्रुकफील्‍ड  के साथ होने वाले सौदों को 30 सितंबर, 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और यह काफी कुछ मंजूरी पर निर्भर करेगा। इससे कर्ज 60 फीसदी या 25000 करोड़ रुपए घट जाएगा।

यह भी पढ़ें : Snapdeal की मानसून सेल शुरू, स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80 फीसदी तक का डिस्काउंट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement