Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन बदलावों के साथ आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, RBI ने कहा- पुराना नोट भी चलन में रहेगा

इन बदलावों के साथ आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, RBI ने कहा- पुराना नोट भी चलन में रहेगा

RBI ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 जैसे ही होंगे। अब नंबरिंग पैनल में इनसेट लैटर्स नहीं होंगे।

Ankit Tyagi Edited by: Ankit Tyagi
Updated on: April 03, 2019 17:56 IST
इन बदलावों के साथ आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, RBI ने कहा- पुराना नोट भी चलन में रहेगा- India TV Paisa

इन बदलावों के साथ आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, RBI ने कहा- पुराना नोट भी चलन में रहेगा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 जैसे ही होंगे। नए नोट के नंबरिंग पैनल में इनसेट लैटर्स नहीं होंगे।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया, ‘रिजर्व बैंक की ओर से जल्दी ही 100 रुपए के नए बैंक नोट जारी किए जाएंगे। यह महात्मा गांधी सीरीज-2005 जैसे ही होंगे।

यह भी पढ़े: राजस्‍थान के एक ATM से होने लगी नोटों की बारिश, 100 रुपए की जगह निकले 2000 के नोट

हुए ये बदलाव

  • इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों पर इनसेट लेटर में R लिखा होगा। इन नोटों पर मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
  • इन नोटों पर प्रिटिंग इयर के तौर पर ‘2017’ अंकित होगा।
  • केंद्रीय बैंक ने कहा कि नए जारी किए जाने वाले 100 के नोट पूरी तरह फिलहाल प्रचलित नोटों की तरह ही होंगे।
  • इन नए नोटों में नंबर पैनल पर अंक बढ़ते क्रम में दर्ज होंगे।

यह भी पढ़ें : EPFO ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब 28 फरवरी तक दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र

पुराना नोट भी चलन में रहेगा

  • नए नोटों के प्रचलन में आने के बाद भी पहले से प्रचलित 100 के नोट वैध रहेंगे। गौरतलब है कि आरबीआई 50 और 20 रुपए के नए नोट भी लाने वाला है। इनके भी पुराने नोट वैध बने रहेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement