Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सितंबर में भी डॉलर का शुद्ध खरीदार बना रहा RBI, 1.3 अरब डॉलर खरीदा

सितंबर में भी डॉलर का शुद्ध खरीदार बना रहा RBI, 1.3 अरब डॉलर खरीदा

RBI के आंकड़ों के मुताबिक, सिंतबर महीने में केंद्रीय बैंक ने 3.788 अरब डॉलर की खरीदी की, जबकि हाजिर बाजार में 2.529 अरब डॉलर की बिक्री की।

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 12, 2017 18:51 IST
सितंबर में भी डॉलर का शुद्ध खरीदार बना रहा RBI, 1.3 अरब डॉलर खरीदा- India TV Paisa
सितंबर में भी डॉलर का शुद्ध खरीदार बना रहा RBI, 1.3 अरब डॉलर खरीदा

मुंबई हाजिर बाजार से 1.259 अरब डॉलर की खरीदारी के बाद भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सितंबर महीने में अमेरिकी मुद्रा का शुद्ध खरीदार बना रहा। RBI के आंकड़ों के मुताबिक, सिंतबर महीने में केंद्रीय बैंक ने 3.788 अरब डॉलर की खरीदी की, जबकि हाजिर बाजार में 2.529 अरब डॉलर की बिक्री की। इसी तरह अगस्त में भी केंद्रीय बैंक 3.226 अरब डॉलर का शुद्ध खरीदार था। इस दौरान बैंक ने हाजिर बाजार में 4.556 अरब डॉलर खरीदे और 1.330 अरब डॉलर की बिक्री की।

RBI रूपये में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए विदेशी बाजार में हस्तक्षेप करता है और इसके लिए कोई कीमत दायरा निर्धारित नहीं होता है। पिछले साल सिंतबर में, RBI 4.649 अरब डॉलर का शुद्ध खरीदार था। उसने हाजिर बाजार से 9.041 अरब डॉलर खरीदे, जबकि 4.392 अरब डॉलर की बिक्री की।

वित्त वर्ष 17 में केंद्रीय बैंक 71.764 अरब डॉलर की खरीद और हाजिर बाजार में 59.413 अरब डॉलर की बिक्री करके 12.351 अरब की अमेरिकी मुद्रा का शुद्ध खरीदार रहा था। 2016 में भी केंद्रीय बैंक अमेरिकी मुद्रा का शुद्ध खरीदार था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement