Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फिक्‍की ने कहा ग्रोथ के अनुकूल नहीं हैं RBI की नीतियां, वक्‍त की जरूरत के हिसाब से नहीं कर रहा काम

फिक्‍की ने कहा ग्रोथ के अनुकूल नहीं हैं RBI की नीतियां, वक्‍त की जरूरत के हिसाब से नहीं कर रहा काम

औद्योगिक मंडल फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये उद्योग जगत के अनुकूल नहीं हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 14, 2017 12:37 IST
फिक्‍की ने कहा ग्रोथ के अनुकूल नहीं हैं RBI की नीतियां, वक्‍त की जरूरत के हिसाब से नहीं कर रहा काम- India TV Paisa
फिक्‍की ने कहा ग्रोथ के अनुकूल नहीं हैं RBI की नीतियां, वक्‍त की जरूरत के हिसाब से नहीं कर रहा काम

वाशिंगटन औद्योगिक मंडल फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये उद्योग जगत के अनुकूल नहीं हैं और नीतिगत दरों में कटौती नहीं करके RBI  देश की आर्थिक वृद्धि में बाधा उत्पन्न कर रहा है। गौरतलब है कि 4 अक्‍टूबर को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI ने नीतिगत ब्याज दरों को 6 प्रतिशत के पूर्वस्तर पर बनाए रखा जबकि चालू वित्‍त वर्ष के लिए उसने देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया। पटेल ने कहा कि इस तरह के कदम विकास विरोधी हैं।

यह भी पढ़ें : इस बार धनतेरस पर फीका रहेगा सोने का कारोबार, जीएसटी व नोटबंदी का दिखेगा प्रभाव

वाशिंगटन में भारतीय पत्रकारों के एक समूह से पटेल ने कहा कि RBI उचित व्यवहार नहीं कर रहा है। रिजर्व बैंक की यह नीतियां विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग को आशा है कि ब्याज दरों में कमी आएगी और RBI सही दृष्टिकोण अपनाएगा।

यह भी पढ़ें : फ्री सर्विस के चक्‍कर में रिलायंस जियो को हुआ 270 करोड़ रुपए का नुकसान, ग्राहकों की संख्या पहुंची 13 करोड़ के पार

पटेल ने कहा कि हम उद्योग ब्याज दरों में कटौती चाहते हैं। यह हमारे लिए अब एक बड़ी समस्या बन गयी है। आज की तारीख में भारत में वास्तविक ब्याज दर करीब 6 फीसदी के बराबर है। पटेल ने कहा कि वृद्धि, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के बीच एक संतुलन होना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement