Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले महीने भी ब्‍याज दर घटने के कम हैं आसार, मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI बनाए रख सकता है यथास्थिति

अगले महीने भी ब्‍याज दर घटने के कम हैं आसार, मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI बनाए रख सकता है यथास्थिति

विश्लेषकों का मानना है कि मुद्रास्फीति के तय लक्ष्य के मुकाबले काफी नीचे होने के बावजूद RBI अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में यथास्थिति बनाए रख सकता है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: March 28, 2017 9:42 IST
अगले महीने भी ब्‍याज दर घटने के कम हैं आसार, मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI बनाए रख सकता है यथास्थिति- India TV Paisa
अगले महीने भी ब्‍याज दर घटने के कम हैं आसार, मौद्रिक नीति समीक्षा में RBI बनाए रख सकता है यथास्थिति

नई दिल्‍ली। विश्लेषकों का मानना है कि मुद्रास्फीति का आंकड़ा तय लक्ष्य के मुकाबले काफी नीचे होने के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में यथास्थिति बनाए रख सकता है। RBI की अगली समीक्षा बैठक 5-6 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : बिना उचित अनुमति के बने हैं सुपरटेक के एमेराल्‍ड टावर तो ढहा दिए जाएंगे

रेटिंग एजेंसी ICRA के प्रबंध निदेशक नरेश टक्कर ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) का मार्च 2017 का आंकड़ा काफी नीचे रह सकता है। फिर भी हमें RBI की अप्रैल में जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद नहीं दिखती है क्योंकि मौद्रिक नीति समिति मजबूती के साथ अपने मध्यम अवधि के चार प्रतिशत के आंकड़े पर ध्यान रखे हुए है।

तस्‍वीरों में देखिए दुनिया के फास्‍टेस्‍ट कार

fastest cars

Untitled-14IndiaTV Paisa

Untitled-13IndiaTV Paisa

Untitled-16IndiaTV Paisa

Untitled-17IndiaTV Paisa

Untitled-18IndiaTV Paisa

Untitled-19IndiaTV Paisa

Untitled-20IndiaTV Paisa

Untitled-15IndiaTV Paisa

Untitled-21IndiaTV Paisa

Untitled-22IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें :Mandatory: एक जुलाई से बिना आधार कार्ड के नहीं कर पाएंगे ये 6 सरकारी काम, बनवाने के लिए अपनाएं ये तरीका

सिंगापुर के बैंक DBS ने कहा है कि फरवरी की मौद्रिक समीक्षा में RBI ने अपना सभी को चकित कर दिया। अप्रैल की समीक्षा में दरें यथावत रहेंगी।  RBI ने मार्च के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति के पांच प्रतिशत रहने का लक्ष्य तय किया है लेकिन फरवरी में यह 3.7 प्रतिशत रह गई। हालांकि, इसमें आगे वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें :The Reality : डेबिट-क्रेडिट कार्ड से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन तक के लिए देना होता है चार्ज

RBI के मध्यम अवधि लक्ष्य के मुताबिक मुद्रास्फीति घटकर चार प्रतिशत के सतर पर लाई जानी है। ICRA ने कहा कि उसे (CPI) आधारित मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 4.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। हालांकि, एजेंसी का मानना है कि मुद्रास्फीति को टिकाऊ आधार पर चार प्रतिशत के करीब लाने पर अधिक जोर रहने के चलते नीतिगत दर में यथास्थिति बने रहने का अनुमान है।

DBS ने यह भी कहा है कि पहली बार थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (EPI) खुदरा बाजार मूल्य आधारित CPI मुद्रास्फीति से आगे निकली है ऐसे में खाद्य मुद्रास्फीति पर गौर करने की जरूरत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement