Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर अब नहीं देना होगा कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर अब नहीं देना होगा कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

रेलवे ने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक से तकरीबन 15,000 प्‍वांइट ऑफ सेल मशीन उपलब्‍ध कराने को कहा है। इन मशीनों को टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर लगाया जाएगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 02, 2016 16:36 IST
Go Cashless: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर अब नहीं देना होगा कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट- India TV Paisa
Go Cashless: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर अब नहीं देना होगा कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे ने भी पूरी तरह कैशलेस बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रेल मंत्रालय ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई सहित अन्‍य बैंकों से तकरीबन 15,000 प्‍वांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्‍ध कराने को कहा है। इन मशीनों को टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर लगाया जाएगा।

इनमें से एक हजार मशीनें 31 दिसंबर तक उपलब्‍ध हो जाएंगी, इसके बाद रेलवे टिकट बुकिंग पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। अभी तक रेलवे के टिकट काउंटर्स पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए पीओएस सर्विस उपलब्‍ध नहीं है।

  • रेलवे के पास पूरे देश में तकरीबन 12,000 टिकट काउंटर्स हैं।
  • डेली ट्रांजैक्‍शन के आधार पर इन काउंटर्स पर एक या दो पीओएस मशीन उपलब्‍ध कराई जाएंगी।
  • रेलवे कर्मचारियों के लिए टिकट बुकिंग के रूप में आने वाले कैश को संभालना भी एक मुश्किल काम है।
  • काउंटर्स पर पीओएस मशीन लगने के बाद कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी।

तस्‍वीरों में देखिए भारत की लग्‍जरी ट्रेनों को

Luxury train in india

2 (36)IndiaTV Paisa

5 (28)IndiaTV Paisa

3 (34)IndiaTV Paisa

1 (43)IndiaTV Paisa

7 (9)IndiaTV Paisa

4 (32)IndiaTV Paisa

6 (18)IndiaTV Paisa

8 (9)IndiaTV Paisa

  • रेल बोर्ड के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक पहले चरण में सभी शहरी काउंटर्स पर पीओएस मशीनें उपलब्‍ध होंगी।
  • मुंबई जैसे शहरों में, जहां मासिक पास की बिक्री बहुत ज्‍यादा है, तत्‍काल पीओएस मशीन लगाई जाएंगी।
  • एसबीआई ने 31 दिसंबर तक 1,000 पीओएस मशीन उपलब्‍ध कराने का वादा किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement