Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB में 11300 करोड़ रुपए के घपले के बाद बैंक को लगी और 3800 करोड़ की चपत

PNB में 11300 करोड़ रुपए के घपले के बाद बैंक को लगी और 3800 करोड़ की चपत

बुधवार सुबह ही पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उनकी मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 177.169 करोड़ डॉलर का घपला हुआ है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: February 14, 2018 16:35 IST
PNB Market Cap - India TV Paisa
PNB Market Cap down by Rs 3846 crore on Rs 11300 crore scam

नई दिल्ली। देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11300 करोड़ रुपए के घोटाले की वजह से बुधवार को शेयर बाजार में इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर PNB का शेयर करीब 10 प्रतिशत तक टूट गया और शेयरों में गिरावट की वजह से बैंक के बाजार मूल्य में 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आ गई।  

मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैपिटल कुल 39211 करोड़ रुपए था लेकिन बुधवार को शेयर में आई 9.81 प्रतिशत की गिरावट की वजह से इसके मार्केट कैप में भी 3846 करोड़ रुपए की कमी आई और कुल मार्केट कैप घटकर 35365.06 करोड़ रुपए रह गया।

बुधवार सुबह ही पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उनकी मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 177.169 करोड़ डॉलर का घपला हुआ है, भारतीय करेंसी रुपए में कहा जाए तो यह घपला 11300 करोड़ रुपए से अधिक बैठता है। PNB ने हालांकि इस घोटाले को करने वालों के नाम नहीं दिए हैं लेकिन यह कहा है कि कर्मचारियों और खाताधारक की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement