Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB घोटाला : ED ने विभिन्न शहरों में 40 स्थानों पर छापे मारे, नीरव मोदी के घर पर भी हुई छापेमारी

PNB घोटाला : ED ने विभिन्न शहरों में 40 स्थानों पर छापे मारे, नीरव मोदी के घर पर भी हुई छापेमारी

अरबों रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को विभिन्न शहरों में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारे।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: February 19, 2018 19:10 IST
Enforcement Directorate- India TV Paisa
Enforcement Directorate

नई दिल्ली। अरबों रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को विभिन्न शहरों में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने मुंबई में 10 जगहों पर तथा अहमदाबाद और बेंगलुरू में छह-छह जगहों पर, चेन्नई में चार जगहों पर, सूरत में तीन, बिहार, लखनऊ, जालंधर और हैदराबाद में दो-दो जगहों पर तथा दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की है। हीरा व्यापारी नीरव मोदी के मुंबई के वर्ली स्थित घर पर भी छापेमारी की गई है।

पहले की रिपोर्ट्स में ED के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर कहा गया था कि रविवार को वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल के गीतांजलि आउटलेट पर भी छापेमारी की गई। हालांकि मॉल ने बताया कि ईडी ने वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल में कोई छापेमारी नहीं है। मॉल ने अपने जवाब में यह भी कहा कि हमारे यहां गीतांजलि का कोई आउटलेट नहीं है।

PNB में हुए 11,300 करोड़ रुपए के घोटाले के संबंध में ED ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को देश भर क्रमश: 35, 21 और 45 स्थानों पर छापेमारी की है। ED के प्रवक्ता अनिल रावल ने बताया कि शनिवार तक कुल 5,674 करोड़ रुपए मूल्य के हीरे, सोने और गहने जब्त किए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement