Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल की कीमतों में फिर आने लगा उफान, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम

पेट्रोल की कीमतों में फिर आने लगा उफान, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम Read In English

जून के म‍हीने में पेट्रोल की कीमतों में मिली राहत शायद जुलाई में खत्‍म होती दिख रही है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 06, 2018 11:07 IST
petrol- India TV Paisa

petrol

नई दिल्ली। जून के म‍हीने में पेट्रोल की कीमतों में मिली राहत शायद जुलाई में खत्‍म होती दिख रही है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल में 14 से 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।  वहीं मुंबई में 83.24 रुपए,  कोलकाता में 78.53 और चेन्नई में 78.72 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं डीजल में भी 16-18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी हुई है। दिल्ली में डीजल के दाम 67.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में 71.79, कोलकाता में 70.05 और चेन्नई में 71.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है।  

इससे पहले कंपनियों ने गुरुवार को 36 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की थी। कल पेट्रोल में 16-17 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10-12 प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की गई थी। पिछले 36 दिनों में पेट्रोल के दाम 2.88 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीजल के दाम में 1.93 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई थी। आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम 26 जून को कम किए गए थे। इस समय पेट्रोल के दाम 14-18 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे जबकि डीजल के दाम 10-12 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे।

गुरुवार की बात करें तो पेट्रोल में 16-17 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10-12 प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की गई थी। इस बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गए थे जबकि  मुंबई में दाम 83.10 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.39 और 78.57 रुपये प्रति लीटर क्रमश: हो गए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement