Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब Paytm पर बुक कर सकेंगे रेलवे टिकट, कंपनी ने किया IRCTC के साथ करार

अब Paytm पर बुक कर सकेंगे रेलवे टिकट, कंपनी ने किया IRCTC के साथ करार

Paytm ने IRCTC के साथ एक अहम करार किया है। इसके तहत आप Paytm की वेबसाइट पर जाकर ही आईआरसीटीसी डायरेक्‍ट के जरिए रेलवे का टिकट बुक करा सकते हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 12, 2017 9:28 IST
अब Paytm पर बुक कर सकेंगे रेलवे टिकट, कंपनी ने किया IRCTC के साथ करार- India TV Paisa
अब Paytm पर बुक कर सकेंगे रेलवे टिकट, कंपनी ने किया IRCTC के साथ करार

नई दिल्‍ली। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Paytm के ई-वॉलेट का इस्‍तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। Paytm ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन(IRCTC ) के साथ एक अहम करार किया है। इसके तहत आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर ही आईआरसीटीसी डायरेक्‍ट के जरिए रेलवे का टिकट बुक करा सकते हैं। Paytm यह भी ऐलान किया है कि IRCTC ने पेमेंट गेटवे के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है।

अब ऑनलाइन कर सकेंगे बिग बाजार से खरीदारी, फ्यूचर ग्रुप ने पेटीएम के साथ किया समझौता

तस्‍वीरों में देखिए हाईस्‍पीड ट्रेन टेल्‍गो

Talgo high speed train

1 (47)IndiaTV Paisa

4 (36)IndiaTV Paisa

5 (32)IndiaTV Paisa

6 (22)IndiaTV Paisa

2 (40)IndiaTV Paisa

3 (38)IndiaTV Paisa

7 (12)IndiaTV Paisa

8 (11)IndiaTV Paisa

9 (6)IndiaTV Paisa

10 (7)IndiaTV Paisa

मौजूदा व्‍यवस्‍था की बात की जाए तो फिलहाल आपको IRCTC की वेबसाइट पर पेमेंट ऑप्‍शन के रूप में Paytm का विकल्‍प मिलता था। Paytm के मुताबिक अब पेटीएम ऐप और वेबसाइट पर IRCTC के जरिए रेलवे टिकट की बुकिंग होगी। इसके अलावा पेटीएम यूजर्स अब पेटीएम से ही पीएनआर नंबर और ट्रेन के बारे में जानकारियां भी पा सकते हैं।

मोबाइल पर मिलेंगे ट्रेन के जनरल टिकट, रेलवे लाने जा रही ये नई फैसलिटी

अगर आप Paytm की वेबसाइट या ऐप से रेलवे टिकट बुक करेंगे फिर भी इसे पूरा करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको IRCTC का यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके अलावा Paytm ई-कैटरिंग पेमेंट के लिए भी आईआरसीटीसी से करार कर चुकी है। पेटीएम इससे पहले एयर टिकट और रेलवे टिकट बुक कराने जैसी सुविधाएं भी अपनी साइट पर शुरू कर चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement