Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब पार्क 24*7 ऐप के जरिए होगा पार्किंग समस्या का समाधान, तीन महानगरों में दे रहा है लोगों को सुविधा

अब पार्क 24*7 ऐप के जरिए होगा पार्किंग समस्या का समाधान, तीन महानगरों में दे रहा है लोगों को सुविधा

कोलकाता की एक स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा मंच (ऐप) बनाया है, जिससे वाहन चालकों की पार्किंग की समस्या से निपटने में आसानी हो।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: November 12, 2017 18:44 IST
अब पार्क 24*7 ऐप के जरिए होगा पार्किंग समस्या का समाधान, तीन महानगरों में दे रहा है लोगों को सुविधा- India TV Paisa
अब पार्क 24*7 ऐप के जरिए होगा पार्किंग समस्या का समाधान, तीन महानगरों में दे रहा है लोगों को सुविधा

कोलकाता बड़े शहरों में अक्सर सड़कों के किनारे वाहनों की लंबी कतारें देखी जाती हैं। जितनी तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से पार्किंग (गाड़ी खड़ी करनी का स्थान) की समस्या भी। हालांकि कोलकाता की एक स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा मंच (ऐप) बनाया है, जिससे वाहन चालकों की पार्किंग की समस्या से निपटने में आसानी हो। इसकी सहायता से आपको पार्क करने के स्थान से लेकर गैराज तक उपलब्ध हो सकता है।

पार्क 24*7 के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविषेक तरफदार ने कहा कि,

ऐप की मदद से वाहन (कार) चालक समय बचाने के लिए होटलों, अस्पताओं, दुकानों, पब और स्कूलों की अप्रयुक्त पार्किंग स्थान पर गाड़ी खड़ी कर सकते हैं।

उनका दावा है कि निजी गैराज लेने के लिए यह देश में पहला ऐप है। इस ऐप के जरिए आप खाली पड़े स्थान को पार्किग स्थल के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं। तरफदार का दावा है कि स्टार्टअप कंपनी शुरू होने के बाद से अब तक 5,000 से ज्यादा वाहनों को पार्किंग में मदद कर चुके हैं और पार्किंग शुल्क के रूप में 16.7 लाख रुपए जुटाए हैं।

पार्किंग स्थल के अनुसार शुल्क तय होता है। शुल्क 20 रुपए प्रति घंटे से शुरू होकर 100 रुपए प्रति दिन तक है। यह ऐप कोलकाता, मुंबई और बैंग्लोर में परिचालन कर रहा है।

यह भी पढ़ें : देश में 24 घंटे बिजली के लिए वितरण कंपनियों के लिए सख्त नियम और जुर्माने की व्यवस्था का सुझाव

यह भी पढ़ें :एयरएशिया का ऑफर: 99 रुपए के बेस फेयर में घरेलू और 444 रुपए के बेस फेयर में इंटरनेशनल उड़ान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement