Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मलेशिया की कैफे चेन पैप्पारोटी का भारत में प्रवेश, तीन साल में खोलेगी 10 आउटलेट

मलेशिया की कैफे चेन पैप्पारोटी का भारत में प्रवेश, तीन साल में खोलेगी 10 आउटलेट

मलेशिया की कैफे श्रृंखला पैप्पारोटी ने भारत में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने दिल्ली के नज़दीक गुड़गांव में अपना पहला आउटलेट खोला है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 18, 2017 18:58 IST
papparoti cafe
- India TV Paisa
papparoti cafe

नयी दिल्ली मलेशिया की कैफे श्रृंखला पैप्पारोटी ने भारत में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने दिल्ली के नज़दीक गुड़गांव में अपना पहला आउटलेट खोला है। कंपनी की योजना अगले तीन साल में 10 आउटलेट खोलने की है। इसके लिए कंपनी हर साल 10 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह आउटलेट गुड़गांव के डीएलएफ साइबर हब में खोला गया है। उल्लेखनीय है कि पैप्पारोटी के 18 देशों में 400 से ज्यादा कैफे हैं। भारत में आउटलेट खोलने के लिए जेनेक्स्ट वीएंडएम इंटरनेशनल के साथ फ्रेंचाइजी समझौता किया है।

जेनेक्स्ट वीएंडएम इंटरनेशनल के सह-संस्थापक विक्रम महाजन ने कहा, ‘‘हमारी योजना क्षेत्र में 10 आउटलेट तक विस्तार करने की है। इसके लिए हमें संभवतया एक साल में 10 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।’’ पैप्पारोटी मलेशिया का प्रमुख बन बेचती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement