Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किराए में वृद्धि के मसले को एयरलाइनों के साथ उठाएगी सरकार

किराए में वृद्धि के मसले को एयरलाइनों के साथ उठाएगी सरकार

आपदाओं में हवाई टिकटों की ऊंचे किराए को लेकर जतायी गयी चिंता पर नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इस समस्या पर रोक लगाने के लिए एयरलाइनों के साथ बात करेंगे।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 03, 2016 19:57 IST
किराए में अचानक वृद्धि पर रोक लगाने के प्रयास, एयरलाइंस कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है सरकार- India TV Paisa
किराए में अचानक वृद्धि पर रोक लगाने के प्रयास, एयरलाइंस कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है सरकार

नई दिल्ली। प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों में हवाई टिकटों की ऊंचे किराए को लेकर सदस्यों द्वारा जताई गई चिंता और रोष के बीच नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इस समस्या पर रोक लगाने के लिए वह संभावनाएं तलाशने के मकसद से एयरलाइंस कंपनियों के साथ विचार विमर्श करेंगे।

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने लोकसभा में बताया, मंत्रालय बढ़ी कीमतों पर रोक के लिए संभावनाएं तलाशने के मकसद से एयरलाइनों सहित सभी पक्षकारों से विचार विमर्श करेगा। मंत्रालय की वर्ष 2016-17 की अनुदान की मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री ने यह बात कही। मांगों पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने चेन्नई और श्रीनगर में अचानक आई बाढ़ तथा जाट आंदोलन के दौरान एयरलाइनों द्वारा वसूली गई टिकटों की ऊंची कीमत पर गहरी चिंता और कड़ी आपत्ति जताई।

राजू ने कहा कि एयरलाइनों ने अराकोणम एयरबेस से बेंगलुरु तक की उड़ान संचालित कर तथा चेन्नई बाढ़ के समय हैदराबाद के लिए उड़ानों का आयोजन कर आपदा में फंसे लोगों को निकालने में भी सरकार की मदद की थी। विमानन मंत्री ने बताया कि एयरलाइनों ने श्रीनगर में बाढ़, नेपाल में भूकंप तथा हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान भी अतिरिक्त उड़ानों का संचालन किया था। खाड़ी देशों के मार्ग पर टिकटों की ऊंची कीमतें होने की शिकायत केरल के एक सदस्य द्वारा किए जाने पर मंत्री ने कहा, हम केवल भारत में चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- किंगफिशर एयरलाइंस के ब्रांड और ट्रेडमार्क की नीलामी रही असफल, एक भी खरीदार नहीं आया आगे

एतिहाद एयरवेज ने मुंबई के लिए दैनिक ए-380 उड़ान सेवा शुरू की

संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने मुंबई के लिए दैनिक एक नई उड़ान सेवा की शुुरुआत करते हुए एयरबस ए-380 विमान का परिचालन शुरू किया है। विश्व की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी की उड़ान अबुधाबी से रविवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची। संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी का लंदन, सिडनी और न्यूयॉर्क के बाद ए-380 विमान का चौथा गंतव्य बन गया है। एक जून से इस श्रृंखला में मेलबर्न भी जुड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें- हवाई टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा, इंडिगो घरेलू उड़ान के टिकट पर काटेगी 2,250 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement