Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्याज की कीमतें भारी गिरावट, ओडिशा में भाव 3-4 रुपए प्रति किलो पर आ गए

प्याज की कीमतें भारी गिरावट, ओडिशा में भाव 3-4 रुपए प्रति किलो पर आ गए

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि ओडिशा में प्याज की कीमतें भारी गिरावट के साथ 3-4 रुपए प्रति किलो रह गई हैं

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: May 23, 2017 8:27 IST
प्याज की कीमतें भारी गिरावट, ओडिशा में भाव 3-4 रुपए प्रति किलो पर आ गए- India TV Paisa
प्याज की कीमतें भारी गिरावट, ओडिशा में भाव 3-4 रुपए प्रति किलो पर आ गए

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि ओडिशा में प्याज की कीमतें भारी गिरावट के साथ 3-4 रुपए प्रति किलो रह गई हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक किसी योजना के तहत इसकी खरीद करने के लिए केन्द्र से अब तक कोई मदद नहीं मांगी है।

प्याज कीमतों में भारी गिरावट

सिंह ने एक बयान में कहा, यह जानकारी हमें मिली है कि ओडिशा में प्याज की कीमतें भारी गिरावट के साथ वहां की मंडियों में तीन से चार रपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है और किसान प्रभावित हो रहे हैं। ओडिशा सरकार ने एमआईएस को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार से अभी तक कोई अनुरोध नहीं किया है। यह भी पढ़े: प्याज की ढुलाई के लिए किसानों की मदद को आगे आया रेलवे, इस साल दोगुना हुआ उत्पादन

अभी तक ओडिशा में लागू नहीं है MIS
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय योजना बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) को लागू करने का अनुरोध नहीं किया होगा क्योंकि वह खरीद के कारण 50 फीसदी का वित्तीय बोझ नहीं वहन करना चाहती होगी। यह भी पढ़े: इस साल रुलाएगी प्‍याज, सरकार का चालू वर्ष में उत्‍पादन 5.8 प्रतिशत घटने का अनुमान

MIS के तहत कर्नाटक से हो रही कई चीजों की खरीदारी
इस योजना को कुछ राज्यों में लागू किया जा रहा है। उदाहरण के लिए एमआईएस के तहत कर्नाटक को सुपारी की खरीद की गई। इसी प्रकार आंध्र प्रदेश और तंलगाना से मिर्च की खरीद की गई जबकि उत्तर प्रदेश में आलू की खरीद की गई। सिंह ने कहा, कि ऐसा प्रतीत होता है कि ओडिशा सरकार लागत को बोझ नहीं उठाना चाहती और इस कारण से उसने इस योजना को लागू करने का अनुरोध नहीं किया है।

क्या है MIS
एमआईएस के तहत उन कृषि कमोडिटी की खरीद की जाती है जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं निर्धारित किया गया होता है और बाजार में उनके दाम में तेज गिरावट से उत्पादकों के लिए संकट की स्थिति बन रही होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement