Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑड-ईवन या वाहनों पर प्रतिबंध लगाना प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं : नितिन गडकरी

ऑड-ईवन या वाहनों पर प्रतिबंध लगाना प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं : नितिन गडकरी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि गाड़ियों को ऑड-ईवन (सम-विषम) आधार पर चलाना या वाहनों पर पाबंदी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: November 15, 2017 9:32 IST
ऑड-ईवन या वाहनों पर प्रतिबंध लगाना प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं : नितिन गडकरी- India TV Paisa
ऑड-ईवन या वाहनों पर प्रतिबंध लगाना प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं : नितिन गडकरी

नई दिल्ली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि गाड़ियों को ऑड-ईवन (सम-विषम) आधार पर चलाना या वाहनों पर पाबंदी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने इसके प्रभाव को कम करने के लिये समग्र रुख का आह्वान किया। प्रदूषण की समस्या के कारणों और उससे निपटने के उपायों के बारे में सुझाव देने के लिए उन्होंने वैज्ञानिक अध्ययन का सुझाव दिया।

जहाजरानी, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गडकरी ने पर्यावरण अनुकूल परिवहन तथा पुआल जैसे कृषि कचरे से जैव ईंधन उत्पादन की दिशा में समन्वित प्रयास का आह्वान किया।

गडकरी ने कहा कि,

दिल्ली का प्रदूषण वाहन प्रदूषण से संबंधित नहीं है। यह ऐसा मामला नहीं है कि ऑड-ईवन आधार पर वाहनों को चलाने से समस्या से छुटकारा मिल जाएगी।

गडकरी ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन को पत्र लिखकर दिल्ली की जटिल समस्या पर गौर करने तथा अंतरराष्ट्रीय परामर्शदाताओं समेत विशेषज्ञों से इसका अध्ययन कराने का आग्रह किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement