Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NPA के लिए अधिक प्रावधान से OBC बैंक को Q2 में हुआ 1,749 करोड़ का घाटा, इलाहाबाद बैंक ने बांड से जुटाई राशि

NPA के लिए अधिक प्रावधान से OBC बैंक को Q2 में हुआ 1,749 करोड़ का घाटा, इलाहाबाद बैंक ने बांड से जुटाई राशि

NPA के लिए अतिरिक्त पूंजी का प्रावधान करने की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक OBC को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,749.90 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: November 09, 2017 14:01 IST
NPA के लिए अधिक प्रावधान से OBC बैंक को Q2 में हुआ 1,749 करोड़ का घाटा, इलाहाबाद बैंक ने बांड से जुटाई राशि- India TV Paisa
NPA के लिए अधिक प्रावधान से OBC बैंक को Q2 में हुआ 1,749 करोड़ का घाटा, इलाहाबाद बैंक ने बांड से जुटाई राशि

नई दिल्ली। गैर निष्‍पादित आस्तियों (NPA) के लिए अतिरिक्त पूंजी का प्रावधान करने की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएटंल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,749.90 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 153.26 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,511 करोड़ रुपए हो गई, इसके मुकाबले पिछले साल इसी तिमाही में कुल आय 5,279.71 करोड़ रुपए रही थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित अस्तियां, बैंक के कुल ऋण का 16.30 प्रतिशत रही, जो पिछले साल 12.36 प्रतिशत रही थी।

मूल्य के आधार पर सकल एनपीए 18,382.53 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,431.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित अस्तियां (एनपीए) उसके कुल ऋण का 9.44 प्रतिशत (14,128.29 करोड़ रुपए) रही, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 8.93 प्रतिशत (2,748.16 करोड़ रुपए) रही थी।

इलाहाबाद बैंक ने बांड से 600 करोड़ रुपए जुटाए 

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने बांड के निजी नियोजन से 600 करोड़ रुपए जुटाए हैं। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने एटी 1 परपेच्युल बांड श्रृंखला तीन के निजी नियोजन से 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त टियर एक पूंजी जुटाई है। बांड पर सालाना कूपन दर 9.34 प्रतिशत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement