Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी की वजह से इंडिया रिच लिस्‍ट से बाहर हुए 11 अरबपति, 26 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी टॉप पर

नोटबंदी की वजह से इंडिया रिच लिस्‍ट से बाहर हुए 11 अरबपति, 26 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी टॉप पर

नोटबंदी, की वजह से भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए साल 2016 काफी मुश्किल भरा रहा। हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट में मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: March 07, 2017 21:02 IST
नोटबंदी की वजह से इंडिया रिच लिस्‍ट से बाहर हुए 11 अरबपति, 26 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी टॉप पर- India TV Paisa
नोटबंदी की वजह से इंडिया रिच लिस्‍ट से बाहर हुए 11 अरबपति, 26 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी टॉप पर

मुंबई। एक ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर में बड़े मूल्य के नोट बंद किए जाने के बाद से देश में 11 अरबपतियों की संपत्ति में बड़ी कमी आई है, जिसकी वजह से इस बार वे इंडिया रिच लिस्‍ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि, इस दौरान देश में अरबपतियों की कुल संपदा में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। मुकेश अंबानी 26 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

हुरून ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट इंडिया के मुताबिक, 8 नवंबर 2016 से शुरू हुई नोटबंदी ने 11 अरबपतियों की संपत्ति को एक अरब डॉलर की सीमा रेखा से नीचे ला दिया। इस रिपोर्ट में ऐसे 132 भारत-वंशी अरबपतियों को शामिल किया गया है, जिनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर या इससे अधिक है। कुल मिलाकर भारत में अरबपतियों की कुल संपत्ति 392 अरब डॉलर आंकी गई है।

हुरून रिपोर्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद कहते हैं,

नोटबंदी जैसी विघटनकारी सरकारी नीतियों की वजह से 2016 भारत के लिए मुश्किल भरा साल रहा है। हालांकि, लंबी अवधि के दृष्टिकोण से हमारा मानना है कि पारदर्शी अर्थव्‍यवस्‍था एंट्रप्रेन्‍योर्स के लिए सकारात्‍मक प्रभाव डालेगी।

  • इस लिस्‍ट में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (59 वर्ष) सबसे अमीर भारतीय हैं।
  • 132 लोगों की इस लिस्‍ट में अंबानी 175,400 करोड़ रुपए (26 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं।
  • हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा और परिवार 101,000 करोड़ रुपए (14 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर भारतवंशी हैं।
  • हिंदुजा ने सन फार्मा के दिलीप सांघवी को पीछे छोड़कर इस बार लिस्‍ट में दूसरा स्‍थान हासिल किया है।
  • भारत के सबसे अमीर दवा कारोबारी दिलीप सांघवी इस बार तीसरे स्‍थान पर हैं क्‍योंकि उनकी संपत्ति 22 प्रतिशत घटकर 99,000 करोड़ रुपए (14 अरब डॉलर) रह गई।
No
  • संपत्ति में यह गिरावट सन फार्मा के शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट आने की वजह से आई है।
  • भारत के कंस्‍ट्रक्‍शन दिग्‍गज पलोनजी मिस्‍त्री 82,700 करोड़ रुपए (12 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं।
  • लक्ष्मी निवास मित्तल पांचवे (12 अरब डॉलर), शिव नादर छठे (12 अरब डॉलर), साइरस पूनावाला सातवें (11 अरब डॉलर), अजीम प्रेमजी आठवें (9.7 अरब डॉलर), उदय कोटक नौवें (7.2 अरब डॉलर)  और डेविड रबेन और साइमन रबेन दसवें (6.7 अरब डॉलर) स्थान पर हैं।
  • मुंबई में 42, दिल्ली में 21 और अहमदाबाद में 9 अरबपति हैं। बंबई सहित महाराष्ट्र में कुल मिला कर 51 अरबपति हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement