Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गैर-जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम संग्रह अगस्त में 17% बढ़ा, इरडा ने जारी किए आंकड़े

गैर-जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम संग्रह अगस्त में 17% बढ़ा, इरडा ने जारी किए आंकड़े

गैर- जीवन बीमा कंपनियों का पहली किस्त के तौर पर जमा होने वाले नया प्रीमियम संग्रह अगस्त में 17 प्रतिशत बढ़कर 15,964 करोड़ रुपए रहा। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है। 

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Published on: September 22, 2019 18:44 IST
Non-life insurers register 17 per cent rise in Aug new premium income at Rs 15,964 crore- India TV Paisa

Non-life insurers register 17 per cent rise in Aug new premium income at Rs 15,964 crore

नयी दिल्ली। गैर- जीवन बीमा कंपनियों का पहली किस्त के तौर पर जमा होने वाले नया प्रीमियम संग्रह अगस्त में 17 प्रतिशत बढ़कर 15,964 करोड़ रुपए रहा। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है। 

पिछले साल इसी माह में 34 गैर-जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रथम प्रीमियम संग्रह 13,657.51 करोड़ रुपए रहा था। इनमें से 25 साधारण बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 12,447.10 करोड़ रुपए हो गया। वहीं सिर्फ गैर-बीमा क्षेत्र में काम करने वाली सात निजी कंपनियों का नया प्रीमियम संग्रह 33 प्रतिशत बढ़कर 1,070.29 करोड़ रुपए रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र की दो विशिष्ट कंपनी भारतीय कृषि बीमा निगम और ईसीजीसी लिमिटेड के नए प्रीमियम में 42 प्रतिशत का उछाल देखा गया और यह 2,446.61 करोड़ रुपए रहा। गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों का अप्रैल से अगस्त का सकल प्रतिबद्ध प्रीमियम संग्रह 14 प्रतिशत बढ़कर 71,415.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement