Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डिजिटल पेमेंट प्रोत्‍साहन योजना के तहत 120 लोगों को मिला एक-एक लाख रुपए का पुरस्‍कार, अब तक करीब 10 लाख लोग पुरस्‍कृत

डिजिटल पेमेंट प्रोत्‍साहन योजना के तहत 120 लोगों को मिला एक-एक लाख रुपए का पुरस्‍कार, अब तक करीब 10 लाख लोग पुरस्‍कृत

डिजिटल पेमेंट प्रोत्‍साहन योजना के तहत 9.8 लाख विजेताओं में 9.2 लाख उपभोक्‍ताओं और 56000 कारोबारियों में से 120 उपभोक्‍ताओं ने 1-1 लाख के इनाम जीते हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: February 21, 2017 13:46 IST
डिजिटल पेमेंट प्रोत्‍साहन योजना के तहत 120 लोगों को मिला एक-एक लाख रुपए का पुरस्‍कार, अब तक करीब 10 लाख लोग पुरस्‍कृत- India TV Paisa
डिजिटल पेमेंट प्रोत्‍साहन योजना के तहत 120 लोगों को मिला एक-एक लाख रुपए का पुरस्‍कार, अब तक करीब 10 लाख लोग पुरस्‍कृत

नई दिल्‍ली। नीति आयोग की डिजिटल पेमेंट प्रोत्साहन योजना के तहत अब तक करीब 10 लाख ग्राहकों और व्यावसायियों को 153.5 करोड़ रुपए के पुरस्कार दिये गए है। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने कहा, ‘9.8 लाख विजेताओं में से 9.2 लाख से अधिक उपभोक्‍ताओं और 56,000 कारोबारियों के बीच 120 उपभोक्‍ताओं ने एक-ए‍क लाख रुपए के इनाम जीते हैं।’

यह भी पढ़ें :इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सवालों का अगर नहीं दिया है जवाब तो घर पहुंचेंगे अधिकारी, जल्द शुरू होगा नया अभियान

जल्‍द ही नीति आयोग लाएगा कैशबैक स्‍कीम

  • अमिताभ कांत ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को प्रोत्‍साहन देने के लिए जल्‍द ही कैशबैक स्‍कीम लाने की योजना है।
  • 25 दिसंबर से सरकार डिजिटल पेमेंट करने वाले चुनिंदा लोगों को  दैनिक, साप्‍ताहिक और मेगा कैश रिवार्ड दे रही है।
  • सरकार अब तक उपभोक्‍ताओं और कारोबारियों को 340 करोड़ के पुरस्‍कार दे चुकी है।
  • कांत ने लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्‍यापार योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि यह योजना 50 रुपए से 3,000 रुपए तक के छोटे डिजिटल ट्रांजैक्‍शन को कवर करेगी।

यह भी पढ़ें :अप्रैल 2019 से सभी कारों के लिए ABS फीचर होगा अनिवार्य, इस साल अक्‍टूबर से सभी नई कारों में होगा एयरबैग

  • कांत ने इस योजना को देश के लिए क्रिसमस गिफ्ट बताया था।
  • उन्‍होंने कहा था कि इसका पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को निकाला जाएगा।
  • मेगा ड्रॉ 14 अप्रैल को होगा जो बीआर अंबेडकर की जयंती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement