Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इनकम और बैंक डिपॉजिट में भारी अंतर की जांच के लिए बनेगी नई एजेंसी, कानूनी शिकंजे से नहीं बचेगा कोई व्‍यक्ति

इनकम और बैंक डिपॉजिट में भारी अंतर की जांच के लिए बनेगी नई एजेंसी, कानूनी शिकंजे से नहीं बचेगा कोई व्‍यक्ति

राधा मोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद 18 लाख लोगों द्वारा जमा किए गए इनकम टैक्‍स रिटर्न में विसंगतियों की जांच के लिए एक नई एजेंसी बनाने की योजना है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: February 22, 2017 17:43 IST
इनकम और बैंक डिपॉजिट में भारी अंतर की जांच के लिए बनेगी नई एजेंसी, कानूनी शिकंजे से नहीं बचेगा कोई व्‍यक्ति- India TV Paisa
इनकम और बैंक डिपॉजिट में भारी अंतर की जांच के लिए बनेगी नई एजेंसी, कानूनी शिकंजे से नहीं बचेगा कोई व्‍यक्ति

नई दिल्‍ली। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद 18 लाख लोगों द्वारा जमा किए गए इनकम टैक्‍स रिटर्न में विसंगतियों की जांच के लिए एक नई एजेंसी बनाने की पहल की जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में 15 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं।

  • 18 लाख में से अधिकांश लोगों द्वारा भरे गए इनकम टैक्‍स रिटर्न में उनकी आय 12 लाख रुपए बताई गई है, लेकिन उन्‍होंने बैंकों में 1.25 करोड़ रुपए जमा किए हैं।
  • ऐसे में इनकम और बैंक डिपॉजिट के बीच इस विसंगति की जांच के लिए एक नई एजेंसी बनाने पर सरकार विचार कर रही है।
  • कृषि मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कालाधन जमा करने वाला कोई भी व्‍यक्ति कानून के शिकंजे से नहीं बचेगा।
  • सिंह ने देश में बड़े पैमाने पर टैक्‍स चोरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां सवा लाख बैंक और एक लाख 75 हजार डाकघर हैं।
  • कालेधन मामले पर उन्‍होंने कहा कि यदि आरोप सिद्द होते हैं तो, चाहे वह मायावती हों या कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा, किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।
  • इनकम टैक्‍स विभाग ने ऐसे 18 लाख लोगों की पहचान की है, जिनके द्वारा नोटबंदी के बाद बैंक में जमा की गई राशि उनके रिटर्न से मेल नहीं खाती है।
  • विभाग ने इन लोगों को एसएमएस व ई-मेल भेजकर धन के स्रोत की जानकारी मांगी है।
  • शुरुआत में विभाग 5 लाख रुपए से अधिक की जमा वाले बैंक खातों की जांच कर रहा है।
  • बाद में 3 से पांच लाख रुपए वाले संदिग्‍ध जमाओं की जांच की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement