Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 92 साल में पहली बार अलग से नहीं आएगा रेल बजट

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 92 साल में पहली बार अलग से नहीं आएगा रेल बजट

इस साल 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (सीसीपीए) की मंगलवार को हुई मीटिंग में यह फैसला किया गया।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: January 13, 2017 14:21 IST
Union Budget 2017-18: एक फरवरी को पेश होगा आम बजट, 92 साल में पहली बार अलग से नहीं आएगा रेल बजट- India TV Paisa
Union Budget 2017-18: एक फरवरी को पेश होगा आम बजट, 92 साल में पहली बार अलग से नहीं आएगा रेल बजट

नई दिल्‍ली। इस साल 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सेशन का पहला चरण 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच चलेगा। साथ ही, 31 जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मांग बढ़ाने वाला होना चाहिए बजट, टैक्स फ्री हो पांच लाख तक की कमाई

  • 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा।
  • सरकार ने पहली बार 1 फरवरी को बजट पेश करने का फैसला किया है।
  • इससे पहले फरवरी के आखिरी दिन बजट पेश किया जाता रहा है।
  • सरकार ने नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले बजट से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : बजट के बाद बढ़ेगा रेल का किराया, वित्‍त मंत्रालय ने खारिज किया रेलवे को फंड देने का प्रस्‍ताव

पहली बार आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट

  • करीब 92 साल बाद यह पहला मौका होगा जब रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा।
  • केंद्रीय कैबिनेट पहले ही रेल बजट के आम बजट में विलय की मंजूरी दे चुका है। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा है कि रेलवे की स्वायतता पहले की तरह बरकरार रहेगी।
  • अब रेलवे के आय-व्यय का ब्योरा आम बजट 2017-18 का ही हिस्सा होगा।
  • साथ ही, फरवरी के अंतिम दिन बजट पेश करने की दशकों पुरानी परिपाटी भी बदल जाएगी।
  • आपको बात दें कि सरकार ने रेल बजट के विलय का फैसला नीति आयोग के सदस्य विवेक देबरॉय की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर किया था।

तस्‍वीरों में देखिए रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

railway gallery 2

index (1)IndiaTV Paisa

index5IndiaTV Paisa

index1IndiaTV Paisa

index3IndiaTV Paisa

index4IndiaTV Paisa

सितंबर में मिली थी सैद्धांतिक मंजूरी

  • सितंबर में हुई कैबिनेट की मीटिंग में बजट 1 फरवरी को पेश करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी।
  • आपको बता दें उत्‍तर प्रदेश, पजांब, गोवा समेत पांच राज्‍यों में फरवरी और मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं।
  • पांच राज्‍यों के विधान सभा चुनावों के नतीजों की घोषणा एक ही दिन 11 मार्च को की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement