Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 2021 तक बढ़कर होगा पांच गुना, हर यूजर खपत करेगा 7GB डेटा

भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 2021 तक बढ़कर होगा पांच गुना, हर यूजर खपत करेगा 7GB डेटा

टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी एरिक्सन की एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया के मुताबिक भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत मोबाइल डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढ़ेगी।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: June 07, 2016 20:10 IST
भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 2021 तक बढ़कर होगा पांच गुना, हर यूजर खपत करेगा 7GB डेटा- India TV Paisa
भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 2021 तक बढ़कर होगा पांच गुना, हर यूजर खपत करेगा 7GB डेटा

नई दिल्ली। टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एरिक्सन की एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया के मुताबिक भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत मोबाइल डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढ़ेगी। वहीं मोबाइल फोनों के कुल ट्रेफिक में इसका हिस्सा 99 फीसदी होगा। रिपोर्ट के अनुसार, प्रति स्मार्टफोन (सक्रिय) डेटा खपत 2021 तक पांच गुना बढ़कर सात जीबी होने की उम्मीद है जो कि 2015 में 1.4 जीबी प्रति माह थी।

एरिक्स मोबिलिटी रिपोर्ट इंडिया संस्करण में कहा गया कि प्रति स्मार्टफोन डेटा खपत देश में तेजी से बढ़ रहा है। भारत में सस्ते डेटा प्लान और तेजी बढ़ रही मोबाइल की संख्या के कारण प्रति यूजर डेटा खपत बढ़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार 2021 तक इस क्षेत्र के मोबाइल ट्रेफिक में डेटा का हिस्सा 99 फीसदी रहेगा। डेटा खपत में बढ़ोतरी का श्रेय मोबाइल एप के बढ़ते इस्तेमाल और हाई स्पीड नेटवर्क भी हैं। इसके साथ ही देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है जिससे डेटा की खपत बढ़ी है।

तस्वीरों में देखिए 4G डेटा प्लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

देशभर में टेलीकॉम कस्टमर्स की कुल संख्या मार्च में थोड़ी बढ़कर 105.88 करोड़ हो गई। इसमें लैंडलाइन और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता शामिल हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया कि फरवरी अंत तक दूरसंचार सेवाओं का प्रयोग करने वालों की संख्या 105.18 करोड़ थी। मार्च आखिर में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 103.36 करोड़ रही जबकि लैंडलाइन प्रयोग करने वालों की संख्या 2.522 करोड़ रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement