Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Group कंपनियों का मार्केट कैप दो दिन में 21,000 करोड़ रुपए घटा, निवेशकों को हुआ नुकसान

Tata Group कंपनियों का मार्केट कैप दो दिन में 21,000 करोड़ रुपए घटा, निवेशकों को हुआ नुकसान

Tata Group की प्रमुख कंपनियों का मार्केट कैप साइरस मिस्‍त्री को बर्खास्‍त किए जाने के बाद से 21,000 करोड़ रुपए घट चुका है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 26, 2016 19:50 IST
Mistry ouster: Tata Group कंपनियों का मार्केट कैप दो दिन में 21,000 करोड़ रुपए घटा, निवेशकों को हुआ नुकसान- India TV Paisa
Mistry ouster: Tata Group कंपनियों का मार्केट कैप दो दिन में 21,000 करोड़ रुपए घटा, निवेशकों को हुआ नुकसान

नई दिल्‍ली। Tata Group की प्रमुख कंपनियों का मार्केट कैप लगातार दूसरे दिन यानि बुधवार को 10,000 करोड़ रुपए घटा। टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से साइरस मिस्‍त्री को बर्खास्‍त किए जाने के बाद से टाटा ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटालाइजेशन 21,000 करोड़ रुपए घट चुका है।

मंगलवार को कंपनियों के मार्केट कैप में 10,700 करोड़ रुपए की कमी आई थी। बुधवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स 4.27 फीसदी, टाटा स्‍टील 4.01 फीसदी, टाटा पावर 2.06 फीसदी और टीसीएस के शेयर 0.07 फीसदी टूट चुके हैं।

इनके अलावा टाटा मेटालिक्‍स 3.85 फीसदी, टाटा एलेक्‍सी 3.15 फीसदी, टाटा ग्‍लोबल बेवरेजेस 3.10 फीसदी, टाटा केमीकल्‍स 2.83 फीसदी, टाटा कम्‍यूनिकेशंस 2.68 फीसदी, टाटा स्‍पंज आयरन 0.57 फीसदी और टाटा कॉफी के शेयर 0.42 फीसदी टूटे हैं।

  • टाटा ग्रुप का ओवरऑल मार्केट कैपिटालाइजेशन 125 अरब डॉलर (तकरीबन 8.5 लाख करोड़ रुपए) से ज्‍यादा है। इसमें अकेले टीसीएस का मार्केट कैप 4,72,301.73 करोड़ रुपए है।
  • स्‍टॉक मार्केट में बुधवार को बीएसई को बेंचमार्क सेंसेक्‍स 254.91 अंक की गिरावट के साथ 27,836.51 अंक पर बंद हुआ है।
  • मिस्‍त्री के परिवार की कंपनी शपूरजी पलोनजी ग्रुप की टाटा संस में 18.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है।
  • सोमवार को अचानक टाटा संस के बोर्ड ने साइरस मिस्‍त्री को चेयरमैन पद से बर्खास्‍त कर दिया था।
  • इसके बाद रतन टाटा को अं‍तरिम चेयरमैन नियुक्‍त किया गया है।
  • नए चेयरमैन की खोज के लिए बोर्ड ने एक चयन समिति का भी गठन किया है, जो अगले चार महीने में नए चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया को अंजाम देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement