Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला विंडोज-10 स्‍मार्टफोन किया भारत में लॉन्‍च, कीमत 43,699 रुपए

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला विंडोज-10 स्‍मार्टफोन किया भारत में लॉन्‍च, कीमत 43,699 रुपए

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला पहला फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च किया है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: November 30, 2015 17:12 IST
माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला विंडोज-10 स्‍मार्टफोन किया भारत में लॉन्‍च, कीमत 43,699 रुपए- India TV Paisa
माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला विंडोज-10 स्‍मार्टफोन किया भारत में लॉन्‍च, कीमत 43,699 रुपए

नई दिल्‍ली। टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला पहला फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने सोमवार को यहां इसके दो नए मॉडल लूमिया 950 और लूमिया 950एक्‍सएल पेश किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 43,699 रुपए और 49,399 रुपए है। इस साल जुलाई में माइक्रोसॉफ्ट ने कम्‍प्‍यूटरों व टैबलेट्स के लिए विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पेश किया था।

कंपनी को उम्‍मीद है कि इन प्रीमियम कैटेगरी डिवाइसेस से विंडोज-10 को ग्रहण करने वालों की संख्‍या बढ़ेगी, पूरी दुनिया में अभी 11 करोड़ डिवाइसेस में विंडोज-10 का उपयोग किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्‍कर प्रमाणिक ने कहा कि हमारे यह फोन हमारी रणनीति के परिचालक हैं और यह विंडोज ईकोसिस्टम के विकास का एक आंतरिक हिस्‍सा है। उन्‍होंने कहा कि कर्टाना तथा माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे नए फीचर्स वाली नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम कंपनी द्वारा पुराने ग्रहाकों को वापस लाने का एक प्रयास है। प्रमाणिक ने कहा कि विंडोज-10 के साथ हमने पर्सनल कम्‍प्‍यूटिंग का ऐसा दौर शुरू किया है, जो आसान तरीके से बातचीत करने में मदद करेगा। यह मोबाइल फर्स्‍ट, क्‍लाउड फर्स्‍ट वर्ल्‍ड में अधिक सुरक्षित होगा।  लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल भारत में पहले लूमिया फोन हैं, जिनमें विंडोज-10 पहले से जुड़ा होगा।

तस्वीरों में देखिए माइक्रोसॉफ्ट 950 और माइक्रोसॉफ्ट 950XL

microsoft windows 10 gallery

indiatvpaisa lumia (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa lumia (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa lumia (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa lumia (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa lumia (4)IndiaTV Paisa

लूमिया 950 एक एलटीई इनेबल्‍ड डिवाइस है, जिसमें 5.2 इंच का क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले, स्‍नैपड्रैगन 808 हेक्‍जा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम के साथ ही ट्रिपल एलईडी फ्लैश वाला 20 मेगापिक्‍सेल का रियर कैमरा भी है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता, 5 मेगापिक्‍सेल सेल्‍फी कैमरा, वायरलेस चार्जर के साथ 3340 एमएएच बैटरी और क्‍वालकॉम का क्विकचार्ज सपोर्ट जैसी खूबियां भी हैं। ये नए फोन प्री-ऑर्डर पर उपलब्‍ध होंगे। अमेजन पर इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और इनकी बिक्री 11 दिसंबर प्रमुख रिटेल स्‍टोर जैसे क्रोमा, संगीता और रिलायंस पर शुरू होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement