Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मेरू बनी ग्‍लोबल, विदेशों में सर्विस के लिए फ्रांस की Taxis G7 के साथ किया गठजोड़

मेरू बनी ग्‍लोबल, विदेशों में सर्विस के लिए फ्रांस की Taxis G7 के साथ किया गठजोड़

मेरू कैब्‍स ने विदेशी बाजारों में अपनी सेवाओं के लिए ईकैब के साथ गठजोड़ किया है। ईकैब फ्रांस की टैक्‍सी सर्विस प्रदाता टैक्‍सी G7 की सब्सिडियरी है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: October 21, 2015 12:38 IST
मेरू बनी ग्‍लोबल, विदेशों में सर्विस के लिए फ्रांस की Taxis G7 के साथ किया गठजोड़- India TV Paisa
मेरू बनी ग्‍लोबल, विदेशों में सर्विस के लिए फ्रांस की Taxis G7 के साथ किया गठजोड़

नई दिल्‍ली। रेडियो टैक्‍सी ऑपरेटर मेरू कैब्‍स ने विदेशी बाजारों में अपनी सेवाओं के विस्‍तार के लिए ईकैब के साथ गठजोड़ किया है। ईकैब फ्रांस की टैक्‍सी सर्विस प्रदाता Taxis G7 की सब्सिडियरी है।

इस गठजोड़ के तहत मेरू के ग्राहक फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, आयरलैंड और कनाडा के 50 प्रमुख शहरों में अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा के दौरान ईकैब की सर्विस हासिल कर सकेंगे। इसी तरह ईकैब मोबाइल ऐप यूजर्स जब भारत में आएंगे तो वे मेरू की सर्विस हासिल कर पाएंगे।

मेरू कैब के चीफ ऑपरेटिंग ऑफि‍सर प्रेम कलीअथ ने कहा कि इस गठजोड़ से हमारे पचास लाख ग्राहकों की पहूंच बढ़ेगी, इसमें से अधिकांश लोग मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं। हमारे ग्राहक ईकैब की सर्विस उन देशों में हासिल कर सकेंगे, जहां यह ऑपरेशनल है।

मेरू कैब के सीईओ सिद्धार्थ पहावा ने कहा कि विदेशी गठजोड़ के मामले में पहली भारतीय रेडियो टैक्‍सी कंपनी बनने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है। इस गठजोड़ के बाद मेरू कैब्‍स अब अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों को भारत में अपनी सेवाएं दे सकेगी।

शुरुआत में ईकैब के ग्राहक इस गठजोड़ के बाद भारत में केवल छह शहरों में मेरू कैब्‍स की सर्विस हासिल कर पाएंगे, लेकिन जल्‍द ही इसका विस्‍तार पूरे देश में किया जाएगा। फि‍ल‍हाल ईकैब के ग्राहकों को दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में यह सर्विस मिलेगी लेकिन इस साल के अंत तक अन्‍य सभी 23 शहरों में इसे शुरू किया जाएगा, जहां मेरू का ऑपरेशन है।

मेरू की शुरुआत 2007 में हुई थी, यह 23 शहरों में अपनी सेवाएं देती है और इसके फ्लीट में 20,000 टैक्‍सी हैं, जबकि ईकैब के पास 13,000 टैक्‍सी पंजीकृत हैं। टैक्‍सी G7 ने 2008 में अपना पहला स्‍मार्टफोन ऐप लॉन्‍च किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement