Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस वजह से दिल्ली के 55 में से 43 मैकडॉनल्ड आउटलेट आज से हो जाएंगे बंद, 1700 जॉब्स पर लटकी तलवार

इस वजह से दिल्ली के 55 में से 43 मैकडॉनल्ड आउटलेट आज से हो जाएंगे बंद, 1700 जॉब्स पर लटकी तलवार

CPRL बोर्ड में चल रही कलह के चलते दिल्ली में मशहूर फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड के 50 में 43 रेस्ट्रोरेंट अस्थाई तौर पर बंद हो गए है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 29, 2017 19:26 IST
इस वजह से दिल्ली के 55 में से 43 मैकडॉनल्ड आउटलेट आज से हो गए बंद, 1700 जॉब्स पर लटकी तलवार- India TV Paisa
इस वजह से दिल्ली के 55 में से 43 मैकडॉनल्ड आउटलेट आज से हो गए बंद, 1700 जॉब्स पर लटकी तलवार

नई दिल्ली। कनॉट प्लाजा रेस्ट्रान्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CPRL) बोर्ड में चल रही कलह के चलते दिल्ली में मशहूर फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड के 50 में 43 रेस्ट्रोरेंट अस्थाई तौर पर बंद हो गए है।माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद 1700 लोगों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।  गुरुवार को CPRL बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में चल रहे 55 से 43 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां को गुरुवार से बंद करने का फैसला कर लिया है। यह जेवी कंपनी नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में मैकडॉनल्ड्स के स्टोर्स को ऑपरेट करती है। आपको बता दें कि अमेरिका के इलिनोय की कंपनी मैकडॉनल्ड और उसके 50:50 हिस्सेदारी वाले जॉइंट वेंचर कनॉट प्लाजा रेस्ट्रान्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CPRL) के बीच लंबे समय से अंतरकलह चल रहा है। यह भी पढ़े: एक छोटी से दुकान से शुरू हुई हल्दीराम की कमाई पहुंची 4 हजार करोड़ के पार, MNCs को पीछे छोड़ बनी नंबर 1

ब्रैंड इमेज को लगेगा बड़ा धक्का

एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में हेड ऑफ मार्केटिंग आशिता अग्रवाल कहती हैं, ‘यह ब्रैंड के लिए बड़ा झटका है।’ उन्होंने कहा कि यह इंडियन ग्रैजुएट्स को सड़क किनारे बिकने वाले वड़ा पाव से ब्रैंडेड बर्गर्स की तरफ शिफ्ट करने वाले अमेरिकन फास्ट फूड कंपनी के ताबूत में आखिरी कील की शुरुआत साबित हो सकती है। ब्रैंड स्ट्रैटेजिस्ट हरीश बिजूर कहते हैं कि मैकडॉनल्ड्स को कानूनी लड़ाई निपटाने में जब तक कामयाबी नहीं मिलती, तब तक यह मामला बिगड़ता रहेगा। हर गुजरते दिन के साथ ब्रैंड की इमेज मैली हो रही है।उन्होंने यह भी कहा कि ब्रैंड से बड़ी कोई चीज नहीं। यह भी पढ़े: McDonald, KFC और Subway को टक्‍कर देगी Patanjali, बाबा रामदेव ने बनाई रेस्‍टॉरेंट खोलने की योजना

क्या है मामला

देश में कुल 168 रेस्ट्रॉन्ट्स ऑपरेट करने वाली सीपीआरएल के फॉर्मर एमडी विक्रम बख्शी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जिन 43 रेस्ट्रॉन्ट्स को CPRL ऑपरेट कर रही थी, उन्हें अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। बख्शी और उनकी पत्नी अब भी सीपीआरएल बोर्ड में हैं। CPRL के बोर्ड में मैकडॉनल्ड्स के दो प्रतिनिधि हैं। यह भी पढ़े: मैकडोनाल्ड ने अपनी चीन इकाई को 2.08 अरब डॉलर में बेचा, कार्लाइल और सिटिक ग्रुप से हुई डील

आउटलेट्स बंद करने का एलान बुधवार की सुबह स्काइप के जरिए हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान लिया गया। रेस्तरां को अस्थायी तौर पर बंद किए जाने की वजह के बारे में दोनों पार्टनर्स ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच चल रही लड़ाई के बीच CPRL मैंडेटरी हेल्थ लाइसेंस रिन्यू कराने में फेल हो गई है। इसके लिए चलते उसके 1700 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।

अगस्त 2013 में बख्शी को नाटकीय तरीके से CPRL के मैनेजिंग डायरेक्टर पोस्ट से हटा दिया गया था। इसके बाद बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच लंबी कानूनी लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन को कंपनी लॉ बोर्ड में घसीट लिया। इस मामले में बोर्ड का फैसला अभी नहीं आया है।  मैकडॉनल्ड्स लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनैशनल आर्बिट्रेशन में बख्शी के खिलाफ मुकदमा लड़ रही है।

लगातार गिर रहा है मैकडॉनल्ड का कारोबार

मार्केटिंग और ब्रैंडिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रेस्ट्रॉन्ट्स का बंद होना पहले से ही मुश्किलों से गुजर रही गोल्डन आर्क्स यानी मैकडॉनल्ड्स के लिए बड़ा झटका होगी। इंडिया में 2013 में पिज्जा ब्रांड डॉमिनोज से नंबर वन QSR चेन का दर्जा छीनने के बाद से मैकडॉनल्ड का कारोबार लगातार ढलान पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement