Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुलाई में मारुति की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी, वि‍टारा ब्रीजा और एस क्रॉस का बढ़ा क्रेज

जुलाई में मारुति की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी, वि‍टारा ब्रीजा और एस क्रॉस का बढ़ा क्रेज

देश सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी है। इस साल जुलाई में कंपनी ने 1.37 लाख वाहनों की बिक्री की है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: August 01, 2016 12:39 IST
July Sale: मारुति सुजुकी की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी, वि‍टारा ब्रीजा और एस क्रॉस का बढ़ा क्रेज- India TV Paisa
July Sale: मारुति सुजुकी की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी, वि‍टारा ब्रीजा और एस क्रॉस का बढ़ा क्रेज

नई दिल्ली। देश सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी है। इस साल जुलाई में कंपनी ने 1.37 लाख वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1.21 लाख वाहनों की बिक्री की थी। जुलाई में सबसे अधिक इजाफा यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट (वि‍टारा ब्रीजा, एस क्रॉस, अर्टि‍गा) में दर्ज की गई। इस दौरान यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 151 फीसदी बढ़कर 17 हजार यूनिट्स हो गई जो पिछले साल 6,916 यूनिट्स थी।

छोटी कारों की बिक्री घटी, कॉम्पैक्ट कारों का दिखा जलवा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगन आर समेत मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री 7.2 फीसदी घटकर 35,051 यूनिट्स रही जो पिछले साल के इसी महीने में 37,752 यूनिट्स थी। जुलाई 2016 के दौरान स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो समेत काम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 4.1 फीसदी बढ़कर 50,362 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 48,381 यूनिट्स थी। वहीं कॉम्पैक्ट सीडान डिजायर टुअर की बिक्री 9.2 फीसदी घटकर 3,059 यूनिट्स हो गई जो जुलाई 2015 में 3,370 यूनिट्स थी। जुलाई माह में मध्यम आकार के सीडान सियाज की बिक्री दोगुनी बढ़कर 5,162 यूनिट्स हो गई।

तस्वीरों में देखिए टॉप 5 ऑटोमैटिक गाड़ियां

top 5 automatic cars

indiatv-paisa-automatic-nanNano GenX

indiatv-paisa-automatic-i10Hyundai Grand i10

indiatv-paisa-automatic-altMaruti k10

indiatv-paisa-automatic-brihonda Brio

indiatv-paisa-automatic-tatTata zest

कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री बढ़ी

जिप्सी, ग्रांड वितारा, आर्टिगा, एस-क्रॉस और हाल में पेश काम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रीजा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल जुलाई में दोगुनी बढ़कर 17,382 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल के इसी महीने 6,916 यूनिट्स थी। वैन – ओम्नी और ईको – की बिक्री इस साल जुर्लइा में 24.1 फीसदी बढ़कर 17,748 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,887 यूनिट्स थी। एमएसआई ने कहा कि जुलाई में निर्यात आंशिक रूप से बढ़कर 11,338 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 11,307 यूनिट्स था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement