Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Top gear: दिसंबर में ऑटो सेल्‍स ने पकड़ी रफ्तार, मारुति और हुंडई की बढ़ी बिक्री लेकिन टाटा को लगा झटका

Top gear: दिसंबर में ऑटो सेल्‍स ने पकड़ी रफ्तार, मारुति और हुंडई की बढ़ी बिक्री लेकिन टाटा को लगा झटका

वर्ष 2015 का आखिरी महीना दिसंबर ऑटो सेल्‍स के लिहाज से बेहतर रहा है। मारुति सुजुकी की कुल वाहन बिक्री दिसंबर महीने में 8.5 फीसदी बढ़ी है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: January 02, 2016 15:50 IST
Top gear: दिसंबर में ऑटो सेल्‍स ने पकड़ी रफ्तार, मारुति और हुंडई की बढ़ी बिक्री लेकिन टाटा को लगा झटका- India TV Paisa
Top gear: दिसंबर में ऑटो सेल्‍स ने पकड़ी रफ्तार, मारुति और हुंडई की बढ़ी बिक्री लेकिन टाटा को लगा झटका

नई दिल्‍ली। वर्ष 2015 का आखिरी महीना दिसंबर ऑटो सेल्‍स के लिहाज से बेहतर रहा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल वाहन बिक्री दिसंबर महीने में 8.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,19,149 वाहन रही, जो कि दिसंबर 2014 में 1,09,791 वाहन थी। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य महीने में उसके घरेलू बिक्री 13.5 फीसदी बढ़कर 1,11,333 वाहन रही, जो कि दिसंबर 2014 में 98,109 वाहन रही थी। वहीं दूसरी ओर देशी कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

यह  भी पढ़ें: It’s Really Easy: गियर बदलने का झंझट नहीं, ये हैं 2015 में लॉन्‍च हुईं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 5 कारें

फिर दिखा मारुति का दम

मारुति की यात्री कारों की बिक्री 11.6 फीसदी बढ़कर 91,043 वाहन रही। दिसंबर महीने में कंपनी का निर्यात 33.1 फीसदी घटकर 7,816 वाहन रहा, जबकि दिसंबर 2014 में 11,682 वाहनों का निर्यात किया गया था। कंपनी ने बताया कि उसकी यूटीलिटी वाहनों की बिक्री, जिसमें जिप्‍सी, ग्रांस विटारा और अर्टिगा शामिल हैं, दिसंबर के दौरान 58.8 फीसदी उछलकर 9,168 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान माह में कंपनी ने इस सेगमेंट में 5,774 वाहनों की बिक्री की थी। इसी प्रकार वैन- ओमनी और ईको- की बिक्री 3.3 फीसदी बढ़कर 11,122 वाहनों की रही, जिनकी बिक्री दिसंबर 2014 में 10,771 वाहनों की थी।

हुंडई की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री दिसंबर महीने में 7.98 फीसदी बढ़कर 64,135 वाहन रही।  कंपनी के बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2014 में उसने 59,391 वाहन बेचे थे।  घरेलू बाजार में हुंडई ने 28.78 फीसदी बढ़ोत्‍तरी के साथ 41,861 वाहन बेचे हैं। हालांकि आलोच्य महीने में कंपनी का निर्यात 17.15 फीसदी घटकर 22,274 वाहन रह गया।

टाटा मोटर्स की बिक्री चार प्रतिशत घटी 

टाटा मोटर्स ने दिसंबर में अपनी बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इस दौरान, कंपनी ने 39,973 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर, 2014 में उसने 41,734 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक एवं सवारी वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 35,416 इकाइयों की रही जो दिसंबर, 2014 में 37,776 इकाइयों की थी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 33 प्रतिशत घटकर 8,069 इकाइयों की रही, जबकि दिसंबर, 2014 में कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 12,040 इकाइयों की रही थी। 

यह  भी पढ़ें: SUV of the Year: ICOTY अवॉर्ड्स में हुंडई क्रेटा को मिला सर्वश्रेष्‍ठ कार का अवॉर्ड, ये हैं खास फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 4.0 फीसदी बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की दिसंबर में बिक्री 4.0 फीसदी बढ़कर 37,915 इकाई रही। कंपनी की दिसंबर 2014 में बिक्री 36,328 इकाई थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री आलोच्य महीने में 1.0 फीसदी बढ़कर 34,839 इकाई रही, जो दिसंबर 2014 में 34,460 थी। वहीं निर्यात 65 फीसदी बढ़कर 3,076 इकाई रहा, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 1,868 इकाई था।

वीई कमर्शियल व्‍हीकल्‍स की बिक्री 44.3 फीसदी बढ़ी 

वीई कमर्शियल व्‍हीकल्‍स की कुल वाहन बिक्री दिसंबर में 44.3 फीसदी बढ़कर 5,608 वाहन हो गई, जो कि दिसंबर 2014 में 3,512 वाहन रही थी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि आयशर ब्रांड के ट्रकों व बसों की बिक्री आलोच्य महीने में 45.7 फीसदी बढ़कर 4,951 वाहन रही। 
वीई कमर्शियल व्‍हीकल्‍स, स्वीडन की वोल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स का संयुक्त उद्यम है। इसके अनुसार घरेलू बाजार में आलोच्य बाजार में उसके ट्रकों व बसों की बिक्री 36.5 फीसदी बढ़कर 4,114 रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement