Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि मई में पांच महीने में सबसे धीमी, ब्‍याज कटौती के लिए RBI पर बढ़ेगा दवाब

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि मई में पांच महीने में सबसे धीमी, ब्‍याज कटौती के लिए RBI पर बढ़ेगा दवाब

देश में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि की गति मई में पांच महीने में सबसे धीमी रही। यह बताता है कि क्षेत्र की हालत में बमुश्किल ही सुधार हुआ है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 01, 2016 17:52 IST
विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि मई में पांच महीने में सबसे धीमी, ब्‍याज कटौती के लिए RBI पर बढ़ेगा दवाब- India TV Paisa
विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि मई में पांच महीने में सबसे धीमी, ब्‍याज कटौती के लिए RBI पर बढ़ेगा दवाब

नई दिल्‍ली। देश में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि की गति मई में पांच महीने में सबसे धीमी रही। यह बताता है कि क्षेत्र की हालत में बमुश्किल ही सुधार हुआ है और इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में आगे और कटौती की मांग बढ़ेगी। विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बताने वाला निक्केई मार्केट इंडिया मैन्‍युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में 50.7 रहा, जो अप्रैल में 50.5 था। 2013 के बाद से यह सबसे कम है।

पीएमआई के 50 से ऊपर होना विस्तार को, जबकि इससे नीचे संकुचन को बताता है। मार्केट की अर्थशास्त्री तथा रिपोर्ट तैयार करने वाले पालीयाना डी लीमा ने कहा, भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में मई में चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति के संकेत मिले हैं। उत्पादन में आगे वृद्धि की गति घटी है। पीएमआई विस्तार हुआ है लेकिन 2013 के अंत से यह अबतक का सबसे कमजोर आंकड़ा है। यह बताता है कि क्षेत्र में शायद ही कोई सुधार हुआ है। नए ऑर्डर बढ़े हैं लेकिन हल्की गति से और ज्यादातर वृद्धि घरेलू बाजार से हुई है। विदेशों से नए कारोबार सितंबर 2013 के बाद से पहली बार नीचे आया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया के दस बड़े मैन्युफैक्चरिंग देशों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंचा भारत, एमवीए 7.6 फीसदी बढ़ा: रिपोर्ट

लीमा ने कहा, हालांकि नए ऑर्डर बढ़े हैं, लेकिन विस्तार की दर दीर्घकालीन सर्वे औसत से कम है और विदेशों ने नए  कारोबार वास्तव में घटे हैं। मार्केट की अर्थशास्त्री लीमा ने कहा, अबतक इस बात के सबूत कम ही है कि मानक दर में ताजा कटौती से विनिर्माणकर्ताओं की व्यापार स्थिति में कोई उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसीलिए अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आगे और प्रोत्साहन देने की जरूरत हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार चार महीने के निचले स्तर पर, कंपनियों को नहीं मिले नए ऑर्डर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement