Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार की सख्ती से घबराए माल्या, बोले- मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे गिरफ्तार करके नहीं मिलेंगे पैसे

सरकार की सख्ती से घबराए माल्या, बोले- मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे गिरफ्तार करके नहीं मिलेंगे पैसे

अंग्रेजी अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ को लंदन में दिए इंटरव्यू में माल्या ने कहा कि मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे गिरफ्तार करके बैंकों को पैसा नहीं मिलने वाला है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: April 29, 2016 14:09 IST
Exile Life: सरकार की सख्ती से घबराए माल्या, बोले- मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे गिरफ्तार करके नहीं मिलेंगे पैसे- India TV Paisa
Exile Life: सरकार की सख्ती से घबराए माल्या, बोले- मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे गिरफ्तार करके नहीं मिलेंगे पैसे

नई दिल्ली। बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए का बकाया लोन न चुकाने वाले विजय माल्या अब घबराए से नजर आ रहे हैं। अंग्रेजी अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ को लंदन में दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे गिरफ्तार करके बैंकों को पैसा नहीं मिलने वाला है। माल्या ने कहा कि वे लंदन में मजबूरी के चलते एक्साइल में (निर्वासन) जीने को मजबूर हैं, लेकिन वे इस देश को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए वह तैयार हैं और इस ‘तकलीफ भरे चैप्टर’ को खत्म करना चाहते हैं।

माल्या ने कहा, ”हम हमेशा से बैंकों से बातचीत करते रहे हैं। इस मसले को सेटल करना चाहते हैं। लेकिन यह सेटलमेंट हम वाजिब कीमतों पर चाहते हैं जिसे हम अफोर्ड कर सकें। उन्होंने कहा, मेरा पासपोर्ट लेकर या मुझे अरेस्ट करके उन्हें कोई पैसा नहीं मिलने वाला। मैं मजबूरी से एक्साइल में रहने को मजबूर हूं। माल्या ने कहा, “मैं किंगफिशर से फंड डाइवर्ट या उससे प्रॉपर्टी खरीदने का गुनाहगार नहीं हूं और ये आरोप गलत हैं। माल्या ने कहा सुप्रीम कोर्ट में बैंकों के कर्ज का मूलधन चुकाने की उन्होंने पेशकश की थी लेकिन बैंकों ने इससे इनकार कर दिया।

वीडियो में देखें माल्या का इंटरव्यू

माल्या ने कहा, “मुझे मोदी सरकार से कोई शिकायत नहीं है”। वे नहीं मानते कि उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी होने या पासपोर्ट कैंसिल किए जाने में मोदी का कोई हाथ है।  ”मैं इस स्टेबल गवर्नमेंट से खुश हूं। मुझे तब खुशी होगी जब मोदी सरकार को राज्यसभा में बहुमत मिलेगा। प्रोफेशनल बैंकर्स चाहते हैं कि मामला सेटल करें और आगे बढ़ें। लेकिन जिस तरह से मेरी इमेज पेश की गई है, वे नहीं चाहते कि उनकी इमेज डिस्काउंट देने वाले बैंक्स की बन जाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement