Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री ने पेट्रोल कीमत में की 10 रुपए/लीटर की कटौती, डीजल हुआ 7 रुपए/लीटर सस्‍ता

श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री ने पेट्रोल कीमत में की 10 रुपए/लीटर की कटौती, डीजल हुआ 7 रुपए/लीटर सस्‍ता

नए प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने शुक्रवार को एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए ईंधन की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 02, 2018 16:29 IST
lanka ioc- India TV Paisa
Photo:LANKA IOC

lanka ioc

कोलंबो। श्रीलंका में राजनीतिक संकट के बीच नए प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने शुक्रवार को एक अप्रत्‍याशित कदम उठाते हुए ईंधन की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि पिछली सरकार की "दुर्भाग्यपूर्ण" वित्तीय नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है और जीवन की लागत बढ़ा दी है।

राजपक्षे, जो देश के वित्‍त मंत्री भी हैं, ने आर्थिक राहत उपायां की नई श्रृंखला के तहत पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब राजपक्षे की नियुक्ति की संवैधानिक वैधता स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का शिकार है।

वित्‍त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था में भारी नुकसान के संबंध में बहुत चिंताएं पैदा हो चुकी हैं, जैसा कि निरंतर निम्‍न विकास दर और बढ़ती जीवन लागत के रूप में दिखाई पड़ रहा है। मंत्रालय ने कहा कि टैक्‍स में कटौती के बावजूद 2018 के बजट लक्ष्‍यों को हासिल कर लिया जाएगा।

वित्‍त मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि सरकार को भरोसा है कि जीडीपी का 1.8 प्रतिशत प्राथमिक अधिशेष और जीडीपी के 4.9 प्रतिशत तक बजट घाटे के लक्ष्‍य को हासिल कर लिया जाएगा, जो आर्थिक स्‍थ‍िरता प्रदान करने के लिए आगे वित्‍तीय एकीकरण का समर्थन करेगी।

राष्‍ट्रपति सिरिसेना ने पिछले शुक्रवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया था। हालांकि विक्रमसिंघे ने अपनी इस बर्खास्‍तगी को स्‍वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि देश का भरोसा उनके साथ है। उनका कहना है कि जब तक वह संसद का समर्थन खो नहीं देते हैं और अपना बहुमत साबित करने के लिए बहुमत परीक्षण के लिए नहीं बुलाए जाते हैं, तब तक उन्‍हें कानूनी रूप से पद से नहीं हटाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement