Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. KEC इंटरनेशनल को मिले 945 करोड़ रुपए के ऑर्डर, स्टीलबर्ड हेलमेट ने किया नेपाल में वितरण के लिए गठबंधन

KEC इंटरनेशनल को मिले 945 करोड़ रुपए के ऑर्डर, स्टीलबर्ड हेलमेट ने किया नेपाल में वितरण के लिए गठबंधन

इंजीनियरिंग, अधिग्रहण और निर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी KEC इंटरनेशनल को 945 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 20, 2017 17:59 IST
KEC इंटरनेशनल को मिले 945 करोड़ रुपए के ऑर्डर, स्टीलबर्ड हेलमेट ने किया नेपाल में वितरण के लिए गठबंधन- India TV Paisa
KEC इंटरनेशनल को मिले 945 करोड़ रुपए के ऑर्डर, स्टीलबर्ड हेलमेट ने किया नेपाल में वितरण के लिए गठबंधन

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग, अधिग्रहण और निर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी KEC इंटरनेशनल को 945 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को पारेषण एवं वितरण कारोबार में भारत, श्रीलंका और अमेरिका से 560 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले।

उसने कहा कि भारत, श्रीलंका और अमेरिका के विभिन्न आपूर्ति ऑर्डर के आलवा उसे नॉर्थईस्ट ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड से डिजायन, इंजीनियरिंग का भी ऑर्डर मिला है। कंपनी को इसके अलावा भी ऑर्डर मिले हैं, जिनमें सिविल कार्य भी शामिल हैं।

स्टीलबर्ड हेलमेट का नेपाल में वितरण के लिए गठबंधन 

हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने अपने उत्पादों की पूरी श्रृंखला को नेपाल बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसके लिए तीन वितरकों के साथ गठबंधन किया है। कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने नेपाल में अपने उत्पादों के विपणन के लिए तीन अलग-अलग वितरकों के साथ गठबंधन किया है। इनके जरिये कंपनी अपनी हेलमेट की पूरी श्रृंखला और दूसरे उत्पादों को वहां बेचेगी। कंपनी की इस नई पहल पर स्टीलबर्ड हेलमेट के वैश्विक समूह प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) शैलेन्द्र जैन ने कहा कि दोपहिया वाहनों के हेलमेट के लिए नेपाल एक प्रमुख उभरता हुआ बाजार है।

जैन ने कहा, नेपाल बाजार की मांग के हिसाब से हम कुछ खास उत्पादों पर भी काम कर रहे हैं, जो कि ग्राहकों और बाइक सवारों को काफी पसंद आएंगे। स्टीलबर्ड वर्तमान में पाकिस्तान, अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका सहित दुनिया के करीब 50 देशों को हेलमेट और सहायक उत्पादों का निर्यात करती है। भारत में स्टीलबर्ड के 2,000 डीलर और 10,000 खुदरा विक्रेताओं के साथ देशभर में मौजूदगी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement