Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IRCTC के IPO को हाथों हाथ लिया निवेशकों ने, मिला इसे 111.91 गुना अधिक अभिदान

IRCTC के IPO को हाथों हाथ लिया निवेशकों ने, मिला इसे 111.91 गुना अधिक अभिदान

आईआरसीटीसी के आईपीओ का मूल्य दायरा 315 रुपए से लेकर 320 रुपए प्रति शेयर है। इसमें 10 रुपए अंकित मूल्य के 2.01 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए पेश किया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 04, 2019 11:22 IST
IRCTC IPO in huge demand; subscribed 78 times so far on final day- India TV Paisa

IRCTC IPO in huge demand; subscribed 78 times so far on final day

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। गुरुवार को बोली के अंतिम दिन इसे 111.91 गुना तक अभिदान मिला। शेयर बाजारों के पास शाम 6.45 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के एवज में 25 करोड़ करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी 645 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आई है।

पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना अभिदान मिला। इस बीच, निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने ट्विटर पर लिखा कि आईआरसीटीसी के आईपीओ को सभी श्रेणी के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रया मिली है।

भारत सरकार इस निर्गम के तहत 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। इससे 645 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह दूसरा केंद्रीय लोक उपक्रम है, जो चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होगा। आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मंगलवार तक 3.25 गुना अभिदान मिला था। बुधवार दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार बंद थे।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए कीमत दायरा 315 से 320 रुपए तय किया गया था। यस सिक्युरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज इस आईपीओ का प्रबंधन देख रही हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement