Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Apple जल्‍द शुरू करेगी भारत में अपना उत्‍पादन, एक महीने में शुरू हो जाएगी बेंगलुरु में iPhones असेंबली यूनिट

Apple जल्‍द शुरू करेगी भारत में अपना उत्‍पादन, एक महीने में शुरू हो जाएगी बेंगलुरु में iPhones असेंबली यूनिट

अमेरिका की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Apple जल्‍द ही मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में अपने iPhones की असेंबलिंग शुरू करने जा रही है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: March 30, 2017 17:59 IST
Apple जल्‍द शुरू करेगी भारत में अपना उत्‍पादन, एक महीने में शुरू हो जाएगी बेंगलुरु में iPhones असेंबली यूनिट- India TV Paisa
Apple जल्‍द शुरू करेगी भारत में अपना उत्‍पादन, एक महीने में शुरू हो जाएगी बेंगलुरु में iPhones असेंबली यूनिट

बेंगलुरु। अमेरिका की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Apple जल्‍द ही मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में अपने iPhones की असेंबलिंग शुरू करने जा रही है। कर्नाटक के इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (आईटी) मंत्री प्रियंक खड़गे ने गुरुवार को बताया कि एप्‍पल अपने हाइएंड आईफोन की असेंबली बेंगलुरु में महीने भर में शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि एप्‍पल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए यह पहल कर रही है।

खड़गे ने कहा कि महीने से भी कम सयम में एप्‍पल यहां असेंबली इकाई शुरू करेगी और अपने आईफोन यहां के कारखाने में बनाना शुरू करेगी। ताइवान की विनिर्माता कंपनी विस्ट्रोन कोर्प इसमें एप्‍पल की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि भारत में आईफोन का विनिर्माण शुरू होने से एप्‍पल को अपने उत्पादों के दाम घटाने में मदद मिलेगी।

वह भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी पैठ मजबूत बना सकेगी। मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस लिहाज से अपने यहां माहौल बेहतर बनाने के लिए केंद्र के साथ काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि एप्‍पल भारत में अपना कारखाना लगाने के लिए कर रियायतों की मांग कर रही है हालांकि केंद्र सरकार ने उसकी ज्यादातर मांगों को खारिज कर दिया है। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार को केवल एप्‍पल के साथ ही विशेष व्यवहार नहीं करना चाहिए बल्कि अन्य कंपनियों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement