Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंटेक्‍स ने मोबाइल वॉलेट सेवा के लिए किया टाटा के साथ गठजोड़, फ्यूचर ग्रुप ने पेश किया फ्यूचर पे

इंटेक्‍स ने मोबाइल वॉलेट सेवा के लिए किया टाटा के साथ गठजोड़, फ्यूचर ग्रुप ने पेश किया फ्यूचर पे

इंटेक्‍स ने मोबाइल वॉलेट सेवा शुरू करने के लिए टाटा के एम रुपी के साथ गठजोड़ किया वहीं दूसरी ओर फ्यूचर ग्रुप ने अपना डिजिटल वॉलेट फ्यूचर पे लॉन्‍च किया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: October 06, 2016 20:08 IST
Digital Wallet: इंटेक्‍स ने किया टाटा के साथ मोबाइल वॉलेट के लिए गठजोड़, फ्यूचर ग्रुप ने पेश किया फ्यूचर पे- India TV Paisa
Digital Wallet: इंटेक्‍स ने किया टाटा के साथ मोबाइल वॉलेट के लिए गठजोड़, फ्यूचर ग्रुप ने पेश किया फ्यूचर पे

नई दिल्‍ली। देश में बढ़ते ऑनलाइन पेमेंट को देखते हुए देश की दो बड़ी कंपनियों ने डिजिटल वॉलेट क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की है। एक ओर जहां इंटेक्‍स मोबाइल ने वॉलेट सेवा शुरू करने के लिए टाटा के एम रुपी के साथ गठजोड़ किया है। वहीं दूसरी ओर फ्यूचर ग्रुप ने अपना डिजिटल वॉलेट फ्यूचर पे लॉन्‍च किया है।

इंटेक्स ने किया एम रुपी के साथ गठजोड़ 

  • इंटेक्स ने मोबाइल वॉलेट इंटेक्स माई वॉलेट शुरू करने के लिए टाटा टेलीसर्विसेज की अनुषंगी एम रुपी  के साथ गठजोड़ किया है।
  • यह वॉलेट आसानी एवं तेजी से भुगतान संबंधी कार्य करेगा।
  • एक क्लिक पर रिचार्ज, फंड ट्रांसफर, शॉपिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, सिनेमा, बस टिकट लेने और अन्य संबंधित कार्य किए जा सकेंगे।
  • इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रमुख विनीत सिंह ने कहा, यह ग्राहकों को अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है।
  • इस गठजोड़ के तहत इंटेक्स व्हाइट लेबल खुदरा पोर्टल शुरू करेगा।
  • इसके जरिये इंटेक्स के खुदरा विक्रेता रिचार्ज, बिल भुगतान तथा धन हस्तांतरण सेवाओं की पेशकश कर पाएंगे।

फ्यूचर ग्रुप ने पेश किया डिजिटल वॉलेट फ्यूचर पे  

  • रिटेल क्षेत्र के फ्यूचर समूह ने एक डिजिटल वॉलेट फ्यूचर पे पेश किया है।
  • इसे कंपनी अपने से जुड़े ग्राहकों (लॉयल्टी) के साथ जोड़ेगी।
  • कंपनी ने इसके लिए अगले डेढ़ साल में एक करोड़ डाउनलोड का लक्ष्य रखा है।
  • यह वॉलेट फ्यूचर समूह के बिग बाजार, ईजोन और होमटाउन आउटलेटों पर कार्य करेगा।
  • अब तक फ्यूचर पे के 60,000 डाउनलोड हो चुके हैं और अगले 18 महीनों में इस संख्या को एक करोड़ पहुंचाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement