Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में iPhone का निर्माण शुरू करने के लिए Apple ने रखीं कुछ मांगें, अगले महीने अंतर मंत्रालयी समूह करेगा विचार

भारत में iPhone का निर्माण शुरू करने के लिए Apple ने रखीं कुछ मांगें, अगले महीने अंतर मंत्रालयी समूह करेगा विचार

Apple द्वारा देश में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग शुरू करने के लिए रखी गई मांगों पर अगले महीने विभिन्‍न मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारियों का समूह विचार करेगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: December 29, 2016 17:05 IST
भारत में iPhone का निर्माण शुरू करने के लिए Apple ने रखीं कुछ मांगें, अगले महीने अंतर मंत्रालयी समूह करेगा विचार- India TV Paisa
भारत में iPhone का निर्माण शुरू करने के लिए Apple ने रखीं कुछ मांगें, अगले महीने अंतर मंत्रालयी समूह करेगा विचार

नई दिल्‍ली। अमेरिका की आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने देश में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट लगाकर मेक इन इंडिया के तहत अपने फोन का निर्माण शुरू करने के लिए सरकार के सामने अपनी कुछ मांगें रखी हैं। इन मांगों पर अगले महीने वाणिज्‍य एवं वित्‍त मंत्रालय समेत विभिन्‍न मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारियों का समूह विचार करेगा।

सूत्रों ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली इस बैठक में वाणिज्य, राजस्व, पर्यावरण व वन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी (डीईआईटीवाई) विभाग तथा डीआईपीपी के अधिकारी भाग लेंगे।

  • इस अमेरिकी कंपनी ने सरकार को लिखे पत्र में भारत के मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में उतरने के लिए टैक्‍स व कुछ अन्य मामलों में प्रोत्साहन की मांग की है।
  • वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि एप्पल को भारत में अतिरिक्त समर्थन की मांग रखे बिना ही मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित करनी चाहिए।
  • उनका कहना है कि अन्य कंपनियां भी भारत में मोबाइल हैंड सेट बना रही हैं।
  • कोई अतिरिक्त प्रोत्साहन की मांग नहीं कर रहा है।
  • इस समय सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वालों को मोडीफाइड स्‍पेशल इंसेन्टिव पैकेज स्‍कीम के तहत काफी प्रोत्साहन दे रखा है।
  • वर्तमान में एप्‍पल के उत्‍पाद कोरिया, जापान और अमेरिका सहित छह देशों में बनाए जाते हैं।
  • इससे पहले वित्‍त मंत्रालय मई में एप्‍पल के 30 फीसदी घरेलू खरीद नियम से छूट के आवेदन को अस्‍वीकार कर चुका है।
  • एप्‍पल चीन, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित अन्य देशों में अपने खुद के रिटेल स्‍टोर के अपने सामान बेचती है।
  • भारत में उसका अपना खुद का स्टोर नहीं है। उसने यहां दो वितरक रेडिंगटन और इंग्राम माइक्रो बना रखे हैं।
  • 2014-15 में भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामान का कुल आयात एक साल पहले के 1.95 लाख करोड़ रुपए से बढ़ कर 2.25 लाख करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement