Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंशियल के अधिग्रहण को दी मंजूरी, देश भर में बढ़ेगी बैंक की पहुंच

इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंशियल के अधिग्रहण को दी मंजूरी, देश भर में बढ़ेगी बैंक की पहुंच

इंडसइंड बैंक ने शनिवार को कहा कि वह देश की दूसरी सबसे बड़े सूक्ष्म ऋण देने वाली कंपनी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) का अधिग्रहण करेगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 14, 2017 18:13 IST
इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंशियल के अधिग्रहण को दी मंजूरी, देश भर में बढ़ेगी बैंक की पहुंच- India TV Paisa
इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंशियल के अधिग्रहण को दी मंजूरी, देश भर में बढ़ेगी बैंक की पहुंच

मुंबई। निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने शनिवार को कहा कि वह देश की दूसरी सबसे बड़े सूक्ष्म ऋण देने वाली कंपनी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) का अधिग्रहण करेगा। इससे बैंक का आकार और उसकी पहुंच बढ़ेगी।  यह देश में किसी सूक्ष्म ऋण प्रदाता कंपनी का किसी बैंक में विलय का पहला मामला होगा साथ ही यह भविष्य में इस तरह के सौदों के लिए मिसाल का काम करेगा। बीएफआईएल को इससे पहले एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के नाम से जाना जाता रहा है।

यह भी पढ़ें : शेयरों में निवेश करने से पहले जान लें ये 10 बातें, होगी जबरदस्‍त कमाई, घाटे के चांस होंगे कम

बैंक ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को भेजी सूचना में कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने बैठक में भारत फाइनेंशियल और इंडसइंड बैंक के लिए एक संयुक्त व्यवस्था योजना को स्वीकृत किया है। बैंक की एक पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई इस अधिग्रहण के लिए बनाई जाएगी। इस योजना को अभी रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, सेबी एवं अन्य नियामकों की मंजूरी मिलनी शेष है।

सूचना में कहा गया है कि,

रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद लागू प्रावधानों के तहत व्यवस्था योजना की जानकारी शेयर बाजारों को दी जाएगी।

योजना के तहत भारत फाइनेंशियल का इंडसइंड में विलय होगा तथा उसके शेयरधारकों को स्वीकृत अदला-बदली अनुपात के तहत इंडसइंड के शेयर दिये जाएंगे। पिछले महीने दोनों कंपनियों ने विलय की संभावना के बारे में बातचीत शुरू की थी। भारत फाइनेंशियल जिसे पहले एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के नाम से जाना जाता रहा है, के पास 30 जून तक 68 लाख ग्राहक एवं 7709 करोड़ रुपए का ऋण पोर्टफोलियो था।

यह भी पढ़ें : भारत के पास अगले एक या दो दशक में उच्च वृद्धि की क्षमता, सरकार की संरचनात्‍मक सुधारें लाएंगी रंग : जेटली

इस सूक्ष्म वित्‍त कंपनी को जून में समाप्त तिमाही में 37 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि एक साल पहले इसी अवधि में उसका घाटा 236 करोड़ रुपये रहा था। वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 290 करोड़ का लाभ हासिल किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement