Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो लाई सस्ते किराए का बड़ा ऑफर, सिर्फ 868 रुपए में करें हवाई सफर

इंडिगो लाई सस्ते किराए का बड़ा ऑफर, सिर्फ 868 रुपए में करें हवाई सफर

देश की बड़ी एविएशन कंपनी इंडिगो घरेलू पैसेंजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 868 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: November 06, 2016 16:33 IST
New Offer: इंडिगो लाई सस्ते किराए का बड़ा ऑफर, सिर्फ 868 रुपए में करें हवाई सफर- India TV Paisa
New Offer: इंडिगो लाई सस्ते किराए का बड़ा ऑफर, सिर्फ 868 रुपए में करें हवाई सफर

नई दिल्ली। देश की बड़ी एविएशन कंपनी इंडिगो घरेलू पैसेंजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 868 रुपए में हवाई यात्रा कर सकते है। इंडिगो का यह ऑफर 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच कराई गई बुकिंग पर लागू होगा।आपको बता दें कि 868 रुपए में चुनिंदा रूट की टिकट ही शामिल हैं, इसके बाद कीमतें ज्यादा होती जाएंगी।

इन शहरों की है सस्ती टिकट

  • दिल्ली से जयपुर की फ्लाइट का टिकट 900 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • दिल्ली से लखनऊ 1422 रुपए, वाराणसी 1699 रुपए, अहमदाबाद 2160 रुपए, दिल्ली से इंदौर 2410 रुपए, मुंबई 2410 रुपए और बेंगलुरु की टिकट 2838 रुपए में मिल रही है।
  • इसके अलावा कई अन्य शहरों की टिकट भी सस्ती मिल रही है।
  • इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इंडिगो की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते है।
  • टिकट बुक करने के लिए यहां करें क्लिक

तस्वीरों में देखिए पूरा ऑफर

GoAir 601

1 (106)IndiaTV Paisa

5 (93)IndiaTV Paisa

2 (97)IndiaTV Paisa

4 (97)IndiaTV Paisa

3 (98)IndiaTV Paisa

यह ऑफर 8 नवंबर तक ही लागू 

  • यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है।
  • इसके तहत आपको टिकट की बुकिंग 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच करानी होगी।
  • यात्रा की वैधता अवधि 11 जनवरी 2017 से 11 अप्रैल 2017 होगी यानी 11 जनवरी से लेकर 11 अप्रैल की बीच बुक कराई टिकट पर ही आपको सस्ती टिकट का ऑफर मिलेगा।

इससे पहले कंपनी लाई थी 806 रुपए का ऑफर

  • इससे पहले इंडिगो ने अगस्त में 806 रुपए में टिकट का ऑफर दिया था, जबकि जून में कंपनी में 789 में सस्ती टिकट का ऑफर दिया था।
  • एयरलाइंंस प्रमोशन के लिए इस तरह के ऑफर लाती हैं।
  • इनमें सीटों की संख्या सीमित होती है।
  • इस तरह के ऑफर के जरिए कंपनी का लोड फैक्टर बढ़ जाता है।

ये हैं नियम व शर्तें

  • ऑफर का लाभ आप केवल दी गई अवधि के बीच ही उठा सकते हैं।
  • ऑफर के तहत सभी शहरों की टिकट का दाम अलग-अलग है। 868 केवल शुरुआती कीमत है।
  • सस्ती टिकट का ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है।
  • सस्ती टिकट का ऑफर लिमिटेड समय और इसकी लिमिटेड टिकट्स उपलब्ध हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement