Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GDP वृद्धि दर चालू वर्ष की दूसरी छमाही में घटकर रह सकती है 7.2 प्रतिशत, नोमूरा ने जताया अनुमान

GDP वृद्धि दर चालू वर्ष की दूसरी छमाही में घटकर रह सकती है 7.2 प्रतिशत, नोमूरा ने जताया अनुमान

वैश्विक वित्‍तीय सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नोमूरा ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था बेशक अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करेगी, लेकिन आगामी महीनों में यह रफ्तार सुस्‍त पड़ सकती है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 31, 2018 14:49 IST
GDP Growth- India TV Paisa
Photo:GDP GROWTH

GDP Growth

नई दिल्‍ली।  वैश्विक वित्‍तीय सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नोमूरा ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था बेशक अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करेगी, लेकिन आगामी महीनों में यह रफ्तार सुस्‍त पड़ सकती है। नोमूरा ने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर अपने उच्‍चस्‍तर पर पहुंच चुकी है और इस साल की दूसरी छमाही में यह नीचे आएगी।

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत थी, जो पिछली सात तिमाहियों का सबसे उच्‍च स्‍तर था। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा कृषि क्षेत्र का उत्पादन अच्छा रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सख्त वित्तीय स्थिति, वैश्विक वृद्धि में सुस्ती और व्यापार की प्रतिकूल शर्तों से 2018 की दूसरी छमाही में वृद्धि दर नीचे आएगी। 

नोमूरा का अनुमान है कि अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर उच्चस्तर पर रहेगी और उसके बाद यह दूसरी छमाही में घटकर 7.2 प्रतिशत रह जाएगी। पहली छमाही में यह करीब 7.8 प्रतिशत के स्तर पर रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वृहद आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर केंद्रीय बैंक आगामी एक अगस्त को मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement