Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बावजूद तीसरी तिमाही के अच्‍छे आंकड़ों पर Fitch ने जताया आश्‍चर्य, FY17 में ग्रोथ रेट 7.1% रहने का अनुमान

नोटबंदी के बावजूद तीसरी तिमाही के अच्‍छे आंकड़ों पर Fitch ने जताया आश्‍चर्य, FY17 में ग्रोथ रेट 7.1% रहने का अनुमान

रेटिंग एजेंसी Fitch कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 7.1% की दर से वृद्धि करेगी जबकि अगले दो वित्त वर्ष में यह बढ़कर 7.7% तक रहेगी।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 07, 2017 14:41 IST
नोटबंदी के बावजूद तीसरी तिमाही के अच्‍छे आंकड़ों पर Fitch ने जताया आश्‍चर्य, FY17 में ग्रोथ रेट 7.1% रहने का अनुमान- India TV Paisa
नोटबंदी के बावजूद तीसरी तिमाही के अच्‍छे आंकड़ों पर Fitch ने जताया आश्‍चर्य, FY17 में ग्रोथ रेट 7.1% रहने का अनुमान

नई दिल्ली वैश्विक रेटिंग एजेंसी Fitch कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 7.1 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी जबकि अगले दो वित्त वर्ष में यह बढ़कर 7.7 फीसदी तक रहेगी।

हालांकि Fitch ने अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के लिये 7 फीसदी GDP ग्रोथ रेट को चकित करने वाला बताया है। इससे पिछली तिमाही में यह 7.4 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें :शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, सस्ते मकानों को GST के तहत सेवा कर से मिले छूट

  • Fitch ने कहा, यह आंकड़ा थोड़ा चकित करने वाला है क्योंकि वास्तविक गतिविधियों के बारे में नोटबंदी के बाद जो आंकड़े जारी किए थे, वे खपत तथा सेवा गतिविधियों में गिरावट का संकेत देते हैं।
  • इसका कारण इन गतिविधियों का नकदी से जुड़ा होना है। इसके विपरीत आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2016 की चौथी तिमाही में निजी खपत मजबूत थी (हालांकि सेवा उत्पाद वृद्धि उल्लेखनीय रूप से नरम हुई)।
  • एजेंसी को उम्मीद है कि भारत की GDP ग्रोथ 2016-17 में 7.1 फीसदी रहेगी जो 2017-18 और 2018-19 दोनों वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 फीसदी तक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : इस तिमाही में भी दिख सकता है GDP पर नोटबंदी का असर: भारतीय रिजर्व बैंक

  • Fitch ने कहा है कि दिसंबर तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े बताते हैं कि नकदी की समस्या से आर्थिक गतिविधियों पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ा।
  • सरकार ने नवंबर में बड़ी राशि के नोटों को चलन से हटाने का निर्णय किया जो कुल मुद्रा का 86 प्रतिशत था।
  • इस विसंगति के बारे में Fitch ने कहा कि हो सकता है कि सरकारी आंकड़ा नोटबंदी के नकारात्मक प्रभाव को शामिल करने में सक्षम नहीं हो।
  • हालांकि, संगठित क्षेत्र आश्चर्यजनक तरीके से मजबूत बना रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement