Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खुशखबरी: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ज्‍यादा पेंशन, जानिए कितना होगा फायदा

खुशखबरी: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ज्‍यादा पेंशन, जानिए कितना होगा फायदा

जहां एक ओर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा दी है वहीं अब पूर्व सैनिकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी पेंशन में रिवीजन करने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकार के इस फैसले से साल 2006 से पहले रिटायर होने वाले जवानों और अफसरों की पेंशन बढ़ जाएगी।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Updated on: August 26, 2019 11:53 IST
indian defence forces pension revised retired before 2006 7th pay commission - India TV Paisa

indian defence forces pension revised retired before 2006 7th pay commission 

नई दिल्ली। जहां एक ओर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा दी है वहीं अब पूर्व सैनिकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी पेंशन में रिवीजन करने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकार के इस फैसले से साल 2006 से पहले रिटायर होने वाले जवानों और अफसरों की पेंशन बढ़ जाएगी। ये वे पेंशनर हैं, जो 5वें वेतन आयोग (5th CPC) में 6500-10,500 रुपए पे स्‍केल के तहत पेंशन पा रहे थे। यह रिवीजन 1 जनवरी 2016 से माना जाएगा। तो वहीं केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग भी इसी तारीख से लागू है।

17 हजार रुपए महीने से कम सैलरी वालों को फायदा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी का कहना है कि इससे उन पेंशनरों को ज्‍यादा फायदा होगा, जिनकी रिटायरमेंट के वक्‍त सैलरी 17 हजार रुपए महीने से कम थी।

जुलाई 2019 में जारी हुआ था आदेश, फैमिली पेंशन भी बदली
मोदी सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने जुलाई 2019 में यह आदेश जारी किया था। इसके बाद प्रयागराज स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (पेंशन) ने इसे डिफेंस डिपार्टमेंट में लागू करने को कहा है। इस रिवीजन में पेंशन के साथ परिवार पेंशन (Family Pension) भी शामिल है। इसमें 4600 रुपए की ग्रेड पे को करस्‍पॉडिंग ग्रेड पे माना गया है। यह संशोधन उन पेंशनरों के लिए है, जो 5वें वेतन आयोग की सैलरी में रिटायर हुए हैं।

कार्मिक विभाग ने जारी की है तालिका या टेबल 
कार्मिक विभाग ने संशोधित पेंशन का कॉनकार्डेंस टेबल भी जारी किया था। टेबल में बताया गया है कि छठे वेतनमान में पेंशन/ फैमिली पेंशन के लिए निर्धारित ग्रेड पे 4200 रुपए थी इसमें बढ़ोतरी की गई है। साथ ही रिवाइज्‍ड पेंशन भी दी गई है। प्रयागराज स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (पेंशन) ने सेना के सभी विंग को निर्देश दिया है कि वे 1 जनवरी 2016 से इस संशोधन को अपने यहां लागू करें। 

उपहार लेने की लिमिट बढ़ी
केंद्र सरकार ने केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 में संशोधन किया है। इस नियम के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को एक निर्धारित सीमा के भीतर उपहार लेने की अनुमति है, जबकि अब सरकार द्वारा नए संशोधन के बाद लिमिट बढ़ा दी गई है। ग्रुप ए और ग्रुप बी अधिकारी अब 5,000 रुपये तक का उपहार ले सकते हैं, जो पहले 1,500 रुपये था। वहीं ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए इसे 4 गुना बढ़ाकर 500 रुपये से 2,000 रुपये कर दिया गया है।

जानिए क्या है टेबल नंबर 24 और 25
टेबल नंबर 24 में रिटायरमेंट के वक्‍त का पे स्‍केल दर्ज है, इसमें 01 जनवरी 1986 से 31 दिसंबर 1995 तक पे स्‍केल 2000-60-2300-75-3200 रुपए था। इसके बाद 1 जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 तक पे स्‍केल 6500-200-10500 रुपए था। इसके उपरांत 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2015 तक पे स्‍केल 9300-34800 GP 4600 रुपए हो गया। 1 जनवरी 2016 के बाद लेवल 7(44900 रुपए से 142400 रुपए) हो गया। टेबल नंबर 25 में रिटायरमेंट के दौरान पे स्‍केल का ब्‍योरा भी दिया गया है। इसमें 01 जनवरी 1986 से 31 दिसंबर 1995 तक पे स्‍केल 2000-60-2300-75-3200-100-3500 रुपए था, इसके बाद 1 जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 तक पे स्‍केल 6500-200-10500 रुपए ही था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement